Saturday, May 28, 2011

वीर शहीद सर्वजीत की प्रतिमा का कलसी में हुआ अनावरण


करनाल विजय काम्बोज
करनाल जिले के खंड नीलोखेड़ी के गांव कलसी में शहीद सर्वजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होकर सी.आई.एस.एफ.के डी.आई.जी.अन्नत कुमार ने किया। इस दौरान आयोजित समारोह में करनाल के एस.डी.एम.मुकुल कुमार, जिला परिषद के सदस्य चिमन लाल, विमुक्त जाति के प्रदेश अध्यक्ष मा.जिले सिंह बसताड़ा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। शहीद सर्वजीत की प्रतिमा कलसी गांव के स्टेडियम के मुख्य गेट पर स्थापित की गई। समारोह में मुख्य अतिथि डी.आई.जी.सी.आई.एस.एफ.अन्नत कुमार ने कहा कि धन्य है वीर शहीद सर्वजीत की मां गुलजारों देवी व उसका पिता बल्ला राम जिसके घर एक वीर पुत्र ने जन्म दिया। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल 2009 को इस वीर सिपाही ने महज 19 वर्ष की आयु में उड़ीसा में नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए शहादत प्राप्त की थी। यह शहीद अमर है, जिसने शहादत प्राप्त कर पूरे गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस दौरान एस.डी.एम.मुकुल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वीर शहीद सिपाही के नाम पर गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण कर शहीद की शहादत को नमन किया है। ऐसे वीर सिपाही पूरे देश के लिए गर्व बन जाते हैं। इस दौरान जिला परिषद सदस्य चिमन लाल ने शहीद के गांव कलसी में पीने के पानी के लिए तीन सबमर्सीबल पम्प लगवाने की घोषणा की व कहा कि गांव की जो सडक़े खस्ताहाल में हैं, उन्हें वे जल्दी ही सरकार से दुरूस्त करवाने का आग्रह करेंगे। शहीद की वीरता को नमन करते हुए देश के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरान्त वीरता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। विमुक्त जाति के प्रदेश अध्यक्ष मा.जिले सिंह बसताड़ा ने कहा कि उनकी जाति ने देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया था व अब इसे बरकरार रखने में भी अहम योगदान दे रही है। इस अवसर पर युवा समाज सेवी दिलबाग लाठर, एंटी टैररिस्ट फ्रंट से अभिषेक शर्मा, कलसी के सरपंच हंसराज, पूर्व सरपंच वीर सिंह, विमुक्त जाति के प्रदेश महासचिव बालक राम सहित भारी संख्या मेें ग्रामीण मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment