Wednesday, May 25, 2011

करनाल की सैक्टर 13 मार्केट में शव मिलने से मचा हडकंप हत्या की आशंका ,


करनाल विजय काम्बोज
करनाल जिले में बढ रहे क्राइम को रोकने में करनाल पुलिस नाकारा साबित हो रही है अभी एक दिन पहले भी एक जागरण पार्टी के संचालक की हत्या की गई थी। वही आज  करनाल की सैक्टर 13 मार्केट में एक 40 वर्षीय एक युवक की लाश मिलने से आस पास के दूकान दरों में दहसत का माहोल बना हुआ है । बताया गया की यह युवक एक जूस की दूकान पर काम करता था और रात को किसी के साथ  इस का झगड़ा हुआ था। पुलिस को आशंका है की इस युवक की हत्या की गई है पुलिस को इस घटना की सुचना सुबह 6 बजे के करीब लग गई थी। मगर 12 बजे तक भी पुलिस की एफ़ एस एल टीम मोक्के  पर नहीं पहुंची थी और यह लाश यूं ही सडक़ किनारे पड़ी रही ।
 पुलिस पांच घंटे तक शव की रखवाली करती रही । पुलिस को इस शव के बारे में सुबह छह बजे पड़ोस में ही रहने वाले एक दूकानदार ने पास ही खड़ी पुलिस पी सी आर को इसकी सुचना दे दी थी। उसके बाद एरिया के थाना सिविल लाईन से थाना एस एच ओ समेत कई पुलीस कर्मी मोक्के पर पहुच गए थे और शव के ऊपर एक चादर डाल करने लगे अपने उच्च अधिकारियो की इन्तजार , करीब पांच घंटे के बाद मौके पर डी एस पी साहेब  मुआयना करने पहुचे । ए एस आई  तिलक राज  ने बताया की डी एस पी साहेब ने आना है उसके बाद शव को उठाएंगे ।
 डी,एस ,पी सुरेंदर पाल भोरिया  ने बताया की उन को सुचना मिली थी की एक युवक का शव 13 मार्केट में पड़ा है। फिल हाल इस का पोस्ट मार्टम किया जायेगा उस के बाद  कार्य वाही की जाएगी की हत्या है या और कोई मामला है ,पुलिस  से जब इस लाश को पांच घंटे से ज्यादा हो जाने के बारे पूछा गया तो पुलिस का  कहना था की  एफ़ एस एल टीम किसी कारण वश यहाँ नहीं आई है। जल्द ही इस शव को एफ़ एस एल टीम देखेगी उस के बाद ही पोस्ट मार्टम  कराया जायेगा ।
वही पड़ोस में ही दुकान चलाने वाले ने बताया की सुबह हमे हमारे ड्राईवर ने बताया था की यहाँ कोई शव पड़ा है तो  मै  सुबह  सुबह  आया  यहाँ  पर  फिर मै यहाँ पास ही पी सी आर खड़ी थी उसको बुलाकर आया । कई घंटे हो गये है शव को नहीं उठाया डी एस पी  साहेब का इंतजार कर रहे है ।

No comments:

Post a Comment