Monday, May 23, 2011

नरेगा स्कीम के तहत लगाये गये रोजगार सहायकों को हटाने पर किया रोष प्रदर्शन


इन्द्री 23 मई सुरेश अनेजा 
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने हेतु रोजगार सहायकों की नियुक्ति का प्रावधान राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किया गया है। हरियाणा सरकार ने अपने गांवों में पंचायतों की मदद के लिये रोजगार सहायकों को नियुक्त भी किया। जिन्हें उचित मानदेय देने का प्रावधान भी इस योजना के तहत किया गया है। करनाल क्षेत्र के इंद्री ब्लॉक में नरेगा स्कीम के तहत 2008 में लगभग 14 रोजगार सहायकों की नियुक्ति की गई थी जिन्हें अलग अलग पंचायतों की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। लेकिन इंद्री प्रशासन ने इन सहायकों को वेतन देने से मना कर दिया।कई बार उच्च अधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके इन रोजगार सहायकों ने अंतत: उच्च न्यायालय का सहारा लेने का निर्णय लिया। माननीय उच्च न्यायालय ने इनकी मांग को उचित ठहराते हुए 27 जुलाई 2010 को आदेश जारी कर इन्हें वेतन देने के आदेश जारी कर दिये थे। जिसके लगभग दस महीने बाद अप्रैल 2011 में इंद्री के बीडीओ ने इन्हें अब तक का सारा वेतन दे दिया। लेकिन साथ ही साथ इन्हें हटाने का आदेश भी थमा दिया। इस बात से खफ ा इन रोजगार सहायकों ने आज इंद्री के एसडीएम कार्यालय में रोष प्रकट करते हुए प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की तथा अपनी मांगों का एक मांग पत्र इंद्री एसडीएम के नाम उनकी नामौजूदगी में इंद्री तहसीलदार अश्वनी गंभीर को सौंपा। रोजगार सहायक प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि मनरेगा स्कीम के तहत पूरे हरियाणा ही क्या पूरे भारत वर्ष में रोजगार सहायकों की नियुक्ति की गई है।ं इन रोजगार सहायकों के बिना कोई भी पंचायत अपने गांव में विकास कार्य करवाने में असमर्थ है। ग्राम स्तर पर सारा लेखा जोखा रोजगार सहायक ही रखते हैं। एक तरफ जहां हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ  खुद सरकार द्वारा नियुक्त किये गये रोजगार सहायकों को सरकार उनके पद से हटाकर बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। हमारा कसूर मात्र इतना है कि हमने अपना वेतन पाने के लिए न्यायालय का सहारा लिया है। हमने तो अपनी समस्या कई बार उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई लेकिन उन्होंने हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। अंतत: हमने मजबूर होकर वेतन पाने के लिए न्यायालय का सहारा लिया। दिनेश कुमार ने सरकार से अपील की कि इस मामले में जांच कर उन्हें दोबारा से इन पदों पर नियुक्त किया जाये। ताकि नरेगा स्कीम का पूरा फ ायदा लोगों को मिल सकें। इस मौके पर हटाये गये रोजगार सहायक सिंटू कु मार,दिनेश,आनंद पाल,देवानंद,शेरसिंह,सुनिता देवी,परविंदर,प्रदीप,राजेश,संजीव,नरेश,पंकज,सुशील एवं कश्मीरी लाल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment