Saturday, May 28, 2011

स्कूल गेट के सामने लगे गंदगी का ढेर, छात्र परेशान।

                                        
ददलाना:घरौंडा (राजपाल प्रेमी)
    ददलाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मेन गेट के सामने पर ग्रामीणों द्वारा गोबर व कूड़े के ढेर लगा दिए जाने से बच्चो का स्कूल में आना जाना दुभर हो गया है। इतना ही नही ग्रामीणों ने कब्जा करने में स्कूल की दीवार को भी नही बख्सा है। दीवार पर भी ग्रामीणो ने गोबर के उपले लगाकर पूरी दीवार को धांस रखा है।
     गांव के प्राइमरी स्कूल के आस पास गदंगी की भर मार है। ग्रामीण सारा दिन स्कूल के मेन गेट के सामने गंदगी व कूड़े कर्कट के ढेर डाल रहे है। जिससे सारा दिन स्कूल के अंदर व आसपास बदबू फैली रहती है।
    इस संबंध में स्कूल मेंपढ़ रहे अभिभावको का कहना है कि वैसे तो गांव के  चारों ओर कूड़ा-कर्कट पड़ा रहता है। लेकिन स्कूल के सामने पड़े गंदगी के ढेर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो रहे है। उन्होंने बताया कि गांव का यह प्राइमरी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते है। जो अक्सर ंस्कूल से बाहर आकर गंदगी के ढेर पर खेलते रहते है।
    इस संबंध में स्कूल के मुख्याध्यापक बलबीर रंगा ने बताया कि अक्सर सरपंच यहां से गुजरता है और उनका ध्यान इस ओर भी जाता ही होगा। लेकिन उन्होंने इसको उठवाने के बारे में कभी नही सोचा। हमने उनसे कूडा-कर्कट उठवाने बारे मे भी कई बार बात की है। लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नही दिया।
   

No comments:

Post a Comment