Friday, May 27, 2011

स्वीटी हत्याकांड: स्वीटी के हत्यारें शाहबाद एरिया से काबू


:=बदमाशों को गुप्त तरीकों से जज की कोठी पर जज के सामने पेश कर रिमांड पर भेजा


कुरुक्षेत्र:नरेंदर धूमसी
 स्वीटी हत्याकांड में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब स्पेशल टास्क फोर्स ने स्वीटी के हत्यारों को बिलों से निकाल डाला। इस मामले में प्रशासन को हर रोज जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा था। स्वीटी केस ने कुरुक्षेत्र प्रशासन की जड़े हिला दी थी। स्वीटी केस हरियाणा पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। इस केस में जल्द से जल्द स्वीटी के हत्यारों का सुराग लगना जरूरी हो गया था। नहीं तो लोगों का पुलिस से विश्वास उठने लगा था। इस सफलता से पुलिस अपनी शाख बचाने में कामयाब रही।  

गत्र रात्रि एसटीएफ व एसआईटी करुक्षेत्र की टीमों ने संयुक्त अभियान में स्वीटी के हत्यारें तीन बदमाशों का धर दबोचा। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक केके अंबाला केके संधू ने बताया कि बदमाशों को शाहबाद एरिया से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो देसी पिस्तोल, चार जिंदा रोंद व वारदात में प्रयोग की गई काले रंग की स्कार्पियो को बरामद हुई है। संधू ने बताया कि चार मई की रात साढ़े नौ बजे जिंदल चौक से बदमाशों ने स्वीटी का अपरहण कर बलात्कार के बाद स्वीटी को करनाल के रंबा गांव के पास मारकर फैंक दिया था तब से पुलिस के लिए ये बदमाश सिरदर्दी बने हुए थे। इनकों गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
            उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए कुशल अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंंह, मुख्यालय कुरुक्षेत्र राजेश फोगाट,पेहवा निरीक्षक यशवंत यादव, सीआईएस स्टाफ निरीक्षक गुरविंद्र सिंह, थानेसर निरीक्षक योगेश हुड्डा, डिटेक्टिव स्टाफ निरीक्षक सुरेंद्र ङ्क्षसह, चंडीमंदिर निरीक्षक जंगशेर सीआईए कुलभूषण, रादौर व बराड़ा थाना प्रबंधक शामिल रहे।
    जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम रणजोत सिंह उर्फ जोदा, गुरविंद्र सिंह उर्फ इंद्र व विरेंद्र उर्फ विक्की बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बदमाशों को सेक्टर तीन में स्थित एक जज की कोठी पर जज के सामने गुप्त तरीकों से पेश कर  रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी।
  
अंबाला में आईजी केके संधू ने बदमाशों के पकड़े जाने की पुष्टि की          
  स्वीटी के हत्यारों के पकड़े जाने से लोगों की आंखों में एक पल स्वीटी के लिए आंसू छलक आए। आखिर हत्यारे 23 दिन तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहे। स्वीटी का चार मई को उस समय स्कार्पियों सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था जब वह अपने पापा कोलेने के लिए घर से स्कूटी पर निकली थी। हत्यारों ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या करके स्वीटी की लाश को जिला करनाल की रंबा चौकी से कुछ दूरी पर संघोई गांव के पास सुखे नाले में फैंक दिया था। उसी दिन से लोग स्वीटी के हत्यारों को पकडक़र फांसी की मांग को लेकर हर रोज धरने प्रदर्शन करते आ रहे थे। बदमाशों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन व हरियाणा पुलिस ने राहत की साँस  ली है।


No comments:

Post a Comment