Thursday, May 19, 2011

खनन पर रोक परन्तु जारी है रेत का खनन


इन्द्री विजय काम्बोज
उपमंडल इन्द्री में यमुना नदी पर खनन में कागजी रोक लगा कर प्रशासन चाहे अपनी पीठ थपथपा रहा हो । असलियत यह है कि इन्द्री से करीब तेरह चौदह किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव चौंगावा, चन्द्राव, गढ़ीबीरबल व गढ़पुर के पास यमुना नदी के पास स्थित खेतों से रेत का खनन आज भी पहले की भांति किया जा रहा है । कहने को तो प्रशासन की तरफ से पूरी चौकसी बरती जा रही है। इस चौकसी के बाद भी हररोज अनेकों ट्रैक्टर ट्रालियां रेत को ले जाती देखी जा सकती है । इस खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही के नाम पर विभाग द्वारा केवल खेत के मालिकों को ही परेशान किया जाता है । गौरतलब है कि स्थानीय किसानों को इन रेत माफियों की वजह से पहले भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है । इन किसानों के द्वारा पहले भी प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है।  इन किसानों का कहना है कि एक तो रेत माफिया उनक खेतों से रेत की चोरी करता है। दूसरा प्रशासन के द्वारा भी इनको परेशान किया जाता है । रेत खनन के मामले में उपायुक्त करनाल व अन्य अधिकारियों ने कई दौरे किये परन्तु कोई हल नजर नही आ रहा है । आज भी  रेत की भरी ट्रालियां तो सडक़ पर चलती आम नजर आ जाती है । इसी खनन के चलते जिला उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने  गांव चन्द्राव में पुलिस को आदेश भी दिये थे कि के पर्ची काटने वाले लोगो के खिलाफ अभियान चलाया जाये तथा उन्हे पकड़ा जाये । वही रेत से भरी ट्राली के  खिलाफ, ओवर लोड, अवैध खनन माईनिंग आदि के केस चलाये जाये तथा जो ड्राईवर ट्रैक्टर छोडक़र भाग जाते हैं। उनके वाहनो को बॉण्ड कर लिया जाये । इस विषय पर थाना इन्द्री प्रभारी ईश्वर सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि रेत खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत पिछले दो दिन दिनों में 5 ट्रालियों को पकड़ा गया है। जिनको पुलिस चौंकी ब्याना में खड़ा किया गया है तथा दो के खिलाफ खनन का केस दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि रेत खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्श नही जायेगा।   

No comments:

Post a Comment