इन्द्री 31 मई सुरेश अनेजा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में गांव जैनपुर साधान के चौधरी भरत सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा नीतू ने इन्द्री हल्के में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल और गांव का नाम रोशन किया। नीतू 482 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में मेरिट में रहने वाले अन्य छात्र अंकुश मलिक 462,गरिमा 460,अक्षय काम्बोज 456,आरजू 455,रजविंद्र कौर 452, कमल शर्मा 450 रहे। स्कूल के चेयरमेन साहब सिंह और प्रिंसीपल राकेश काम्बोज ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने स्कूल के शत-प्रतिशत परिणाम आने का श्रेय छात्रों को तथा अध्यापकगणों को दिया। इसी प्रकार इन्द्री के अनेजा सिटी हार्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम भी हर वर्ष की भांति शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के कुल 75 छात्रों में से 20 छात्रों ने स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त किया। कुल 70 छात्रों ने प्रथम डिवीजन लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूली छात्र सुधांशु काठपाल ने 476 अंक,अंजली ने 460 तथा सुमन काम्बोज ने 459 अंक लेकर कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने छात्रों की सफ लता पर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक अंक लेकर सफ ल होने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment