रादौर,23मई-कुलदीप सैनी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन सचिव सुरेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रहे है। प्रदेश में विकास कार्यो की लहर है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के क्षेत्रवाद के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि यह सब उनकी बौखलाहट का नतीजा है। प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो को देखकर विपक्ष के नेता बौखला चुके है और इसी बौखलाहट में वे अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहे है। सुरेश ढांडा सोमवार को अपने कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकताओं की साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। सुरेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का हर संभव कार्य कर रहे है। आने वाले समय में प्रदेश में कोई भी युवा बरोजगार नहीं रहेगा। बिजली उत्पादन में भी प्रदेश आत्मनिर्भर हो चुका है। जहां अभी बिजली की कुछ समस्या है उसे भी मुख्यमंत्री जल्द ही दूर करवा देगें। विपक्षी पार्टियों के नेताओं को सरकार की यह लोकप्रियता बर्दाश्त नहंी हो रही है। जिस कारण विपक्षी पार्टियों के नेता सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे है। विकास कार्यो की लहर प्रदेश में देखकर विपक्षी पार्टी के नेता पूरी तरह से घबरा गए है। जिस कारण आने वाले समय में उन्हें अपनी राजनीति पूरी तरह से साफ होती दिखाई दे रही है। रादौर क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री जल्द की विकास कार्यो को गति देकर विपक्षी पाटियों के नेताओं के मुंह बंद कर देगेें। इस अवसर पर सचिन गुप्ता, गजेङ्क्षसह संधाली, यादविन्द्र बापा, रामलाल सैनी, हिशम बापौली, कुलदीप अमलोहा, बलबीर हुड्डा, मेवाराम बैंडी, वेदपाल चमरोडी, विरेन्द्र पुनिया, बालकिशन रोहिला, धर्मसिंह पिंकी, दीपक दत्ताना आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment