रसोई के परखचे उड़े ,दो मवेशी भी गंभीर रूप से झुलसे
इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री के गाँव बढ़ेडी में रात डेढ़ बजे गैस सिलेंडर के फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मकान की छत तथा घर में रखा सामान,मोटरसाइकिल जल कर राख हो गये एवं दो मवेशी घायल हो गये। घायल हुए युवक को पहले करनाल ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे पी जी आई रेफर कर दिया ।उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल हुए युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है । इस घटना में दो मवेशी,गंभीर रूप से झुलस गये एवं एक मोटर साईकिल व घर में रखा काफी सामान जल कर रख हो गया । गैस सिलेंडर का धमाका इतना जबरदस्त था कि इस धमाके सेे रसोई के परखचे भी उड़ गए, यहाँ तक कि सिलेंडर के ऊपर का रिंग मकान कि छत पर जा गिरा । इस विस्फोट की आवाज दूसरे गाँव तक भी सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुन कर गाँव के लोग इकट्टे हो गए और सभी ने मिल कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया । गाँव के सरपंच पवन ने बताया कि जिस गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है वह लाडवा की हरियाली गैस एजेंसी का था । जब यह विस्फोट हुआ तो जो लोग घर के अन्दर सो रहे थे ,वह अन्दर ही रह गए तथा बाहर न निकल पाये जिस कारण बाहर बंधे मवेशी झुलसने से बच न सके। गांव वालों ने बड़ी हिम्मत करके घर के अंदर सो रहे लोगों को बचाया तथा आग पर काबू पाया। गैस सिलेंडर के इस तरह फ टने से गांव की औरतों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इन्द्री विजय काम्बोज
इन्द्री के गाँव बढ़ेडी में रात डेढ़ बजे गैस सिलेंडर के फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मकान की छत तथा घर में रखा सामान,मोटरसाइकिल जल कर राख हो गये एवं दो मवेशी घायल हो गये। घायल हुए युवक को पहले करनाल ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे पी जी आई रेफर कर दिया ।उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल हुए युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है । इस घटना में दो मवेशी,गंभीर रूप से झुलस गये एवं एक मोटर साईकिल व घर में रखा काफी सामान जल कर रख हो गया । गैस सिलेंडर का धमाका इतना जबरदस्त था कि इस धमाके सेे रसोई के परखचे भी उड़ गए, यहाँ तक कि सिलेंडर के ऊपर का रिंग मकान कि छत पर जा गिरा । इस विस्फोट की आवाज दूसरे गाँव तक भी सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुन कर गाँव के लोग इकट्टे हो गए और सभी ने मिल कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया । गाँव के सरपंच पवन ने बताया कि जिस गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है वह लाडवा की हरियाली गैस एजेंसी का था । जब यह विस्फोट हुआ तो जो लोग घर के अन्दर सो रहे थे ,वह अन्दर ही रह गए तथा बाहर न निकल पाये जिस कारण बाहर बंधे मवेशी झुलसने से बच न सके। गांव वालों ने बड़ी हिम्मत करके घर के अंदर सो रहे लोगों को बचाया तथा आग पर काबू पाया। गैस सिलेंडर के इस तरह फ टने से गांव की औरतों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment