करनाल, विजय कम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिले में बने राजीव गाधी ग्रामीण खेल स्टेडियम और ग्रामीण मिनी स्टेडियम के रख-रखाव के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के कर्ण स्टेडियम के स्वीमिंग पुल के सुंदरीकरण के लिए विभाग से 25 लाख रुपये मागे है। उपायुक्त ने जिला सचिवालय में पंचायती राज से जुडे़ अधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिले में राजीव गाधी ग्रामीण खेल स्टेडियम, जो करीब 55 लाख रुपये से बनकर तैयार हुए है। उस प्रकार के जिले में छह स्टेडियम है। उनमें पुंडरक, कलरी जागीर, गगसीना, निगदू, बसताड़ा और जयसिंहपुरा के स्टेडियम शामिल है। उन्होंने कहा कि इन स्टेडियमों का रख-रखाव की जिम्मेदारी खेल विभाग की बनती है। उन्होंने जिला खेल अधिकारी रामचंद्र को कहा कि वे खेल स्टेडियम में बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करे और स्टेडियमों में खिलाडियों के लिए उचित सुविधा भी मुहैया कराएं। दूसरी ओर जिले में बने 15 ग्रामीण मिनी स्टेडियम, जो पंचायत के सहयोग से बनाए गए है। उन स्टेडियमों में भी उचित सुविधा के लिए संबंधित खंड एवं पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी अपने क्षेत्र के स्टेडियमों में खिलाडि़यों के लिए उचित सुविधा मुहैया कराएं। उनमें चोचड़ा, घरौंड़ा, सराफखास, काछवा, गढी जाटान, बजीदा जाटान, चोरपुरा, कुरलन, मोर माजरा, मुनक, शामगढ़, गुरुकुल मोर माजरा, जबाला, कलसी व कुडक गांव के मिनी स्टेडियम शामिल है।
उपायुक्त ने कहा कि खेल स्टेडियमों का प्रयोग केवल खेल के लिए हो यदि किसी अन्य समारोह के लिए उन स्टेडियमों का प्रयोग किया जाता है, तो समारोह के आयोजकों से चंदे के रूप में करीब 50 हजार रुपये और अन्य खेल एसोसिएशन द्वारा खेलों का आयोजन करवाने पर कम से कम 10 हजार रुपये चंदे के रूप में लिए जाएं, ताकि इस पैसे से स्टेडियम का रखरखाव ठीक प्रकार से किया जा सके। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में देने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमंडलाधीश इंद्री दिनेश यादव, उपमंडलाधीश करनाल मुकुल कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सीएस दलाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment