Friday, May 27, 2011

टयूबवैल पर सेंध लगाकर चोरी की केबल की तारें


रादौर,27मई-कुलदीप सैनी
गांव बुबका में पांच किसानों के टयूबवैलों पर सेंध लगाते हुए चोरों ने केबल की तारें चोरी कर ली। चोरी से किसानों को हजारों रूपये का नुकसान पहुंचा है। मामले की जानकारी रादौर पुलिस को दे दी गई है। 
जानकारी के अनुसार गांव बुबका के किसान नाथीराम, रघुबीर धूपसिंह, वेदप्रकाश व सुरेश कुमार जब शुक्रवार की सुबह अपने अपने टयूबवैलों प पर पहुंचे तो उन्हें वहां से टयूबवैल की केबल की तारें गायब थी। जिनसे किसानों को लगभग दस हजार रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने चोरी के मामले की सूचना रादौर पुलिस को दे दी है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अकुंश नहीं लगाया जा रहा है। चोरों के हौंसले इतने बुलदं है कि वे किसानों को हर दिन नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि चोरी की इन घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। 


**************************************************
अफसरशाही हो चुकी है लोगों पर पूरी तरह से हावी:रामेश्वर सैनी
रादौर,27मई-कुलदीप सैनी
कांग्रेस सरकार के प्रति जनता का आक्रोश दिल्ली में साफ दिखाई दिया। जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर कांग्र्रेस सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया। प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी जनविरोधी नितियों के प्रति जनता में रोष है। यह शब्द वरिष्ठ इनैलों नेता रामेश्वर सैनी बकाना ने कहे। रामेश्वर सैनी शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
रामेश्वर सैनी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अफसरशाही लोगों पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है। लेकिन प्रदेश सरकार अफसरों पर शिकंजा कसने के लिए कोई प्रर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी व अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई है। प्रदेश में महिलाएं व लडकियां सुरक्षित नहीं है। कुरूक्षेत्र का स्वीटी हत्याकांंड इसका प्रमाण है। जिसमें सरकार व प्रशासन के ही कुछ नुमाइंदो का हाथ होने के प्रमाण भी मिल रहे है। इसी कारण सरकार इस मामले में ढील बरत रही है। रामेश्वर सैनी ने कहा कि लॉ एंड आर्डर प्रदेश से पूरी तरह से गायब हो चुका है। भ्रष्ट अधिकारी जनता को लूट रहे है। लेकिन सरकार कुछ नहंी कर पा रही है। मंहगाई की मार तले दबकर जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है। लेकिन एक के बाद एक कार्य से जनता पर मंहगाई का बोझ बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनैलों का है। इनैलों पार्टी ही प्रदेश की जनता को इस शासन से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगी। इनैलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ही प्रदेश की जनता को इस कुशासन से मुक्त करने का काम करेगें। इस अवसर पर रामचन्द्र सैनी, बलजीत सैनी, सिंगराम फतेहगढ़, रामकुमार काम्बोज, रोशनलाल सरपंच बकाना, रामचन्द्र, बंसीलाल आदि उपस्थित थे। 


**************************************************
इंडियन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल में परेंटस एंड टीचर मिंटिग का आयोजन
रादौर,27मई-कुलदीप सैनी
इंडियन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल रादौर में शुक्रवार को परेंटस एंड टीचर मिंटिग का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के अविभावकों को बच्चों की द्विमासिक परीक्षा रिर्पोट सौंपी गई। वहीं इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा को इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए साफ्ट टवायज, पैबल पेंटिग, टेबल मैट, पार्टी कैप, मास्क मेंकिग, लेटर होल्डर, आरकंडी, फलावर, फे्रंडशिप बैंड, नेपटिन होल्डर प्रस्तुत किए गए। जिन्हें सभी अविभावकों ने खूब सराहा। 
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ईश मेहता ने कहा कि पेंरेंटस मिटिंग के माध्यम से बच्चों के अविभावक व टीचर रूबरू होते है। जिसमें बच्चों के कार्यो से उनके परिजनों को अवगत करवाया जाता है। जिससे किसी भी समस्या का समाधान आसानी से करवाया जा सकता है। विद्यार्थियों पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कला प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है और बच्चों की प्रतिभा भी उजागर होती है। इसलिए समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों उपस्थित थे। 


**************************************************
11 जून को होगा गंगा-दशहरे का आयोजन
रादौर 27 मई कुलदीप सैनी
गांव गुमथला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा-दशहरे का आयोजन 11 जून को अग्रवाल सभा गुमथला द्वारा कराया जा रहा है जिसमें दूर दराज के लाखों भक्तगण बाबा ठाकुरद्वारा मन्दिर व बाबा गंगा राम मन्दिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगते है और यमुना में डुबिकियां लगाकर स्नान करते है। उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के सचिव सुदेश बंसल ने बताया कि मेले में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, चण्डीगढ़ इत्यादि से लाखों की संख्या में भक्तगण गंगा दशहरे के मेंले में पहुंचकर लुफ्त उठाते है। 
******************************************************
29 मई को 15 वां विशाल संत समागम एवं रूहानी सत्संग का आयोजन
रादौर,27 मई-कुलदीप सैनी
सत साहिब जागृति मंडल की ओर से 29 मई रविवार को गांव हिरणछप्पर में सुबह आठ बजे 15 वां विशाल संत समागम एवं रूहानी सत्संग का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर से हजारों लोग भाग लेंगे। समागम में श्री श्री 1०8 बीरसिंह हितकारी, रंगपुर बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए समागम के संचालक सेवक क रतादास हिरणछप्पर ने बताया कि समागम की अध्यक्षता विशपाल बबली, प्रदेश अध्यक्ष सत साहिब जागृति मंडल करेंगे। समागम में लालचंद, श्रीमति रमेश क ौर सरपंच हिरणछप्पर, पंच रामकुमार, मनीष, बलजीत, गुरमितों देवी, रानी देवी विशेष अतिथि होगें। इसके अलावा समागम में संत  रामदयाल कपालमोचन,  सत जैनदास हितकारी दयालगढ, सतं श्री ज्ञानदास नारायणगढ, संत रामदास घिलौर, संत फू लचंद बिहटा कालपी, संत केतानंद चाहडों, संत घीरदास डेरा सलेमपुर, संत फूलचंद लाडवा, संत प्रीतमदास घिलौर, संत सुरजभान नालागढ, संत फकीरिया दास डलयाना, संत सरूपादास हिरणछप्पर, संत सतपालदास आहलुवाला, संत फकीरदास तंदवाली आश्रम, संत अजमेरदास सुखपूरा, संत नरेशदास टापू, संत ब्रहमलीन दास भगवानपुर, संत सरदारी देवी भगवानपुर, संत शिवदयाल छारी का माजरा, संत साधुराम लाडवा आश्रम, संत कश्मीरदास कलेहडी, संत प्रेमदास धनौरा, संत दातुराम मलिकपुर, संत रघुनाथ सढौरा आश्रम, संत ओमदास हिरणछप्पर, संत सोमदत्त हरिद्वार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे। 


No comments:

Post a Comment