Thursday, May 26, 2011

पार्क के लिए आबंटित जमीन पर बनेगा बस अड्डा:ओमप्रकाश जैन

 करनाल विजय काम्बोज
    परिवहन मंत्री  ओमप्रकाश जैन ने कहा कि घरौंडा के लोगों की मांग पर 2 करोड़ रूपये की लागत से जी.टी. रोड स्थित पार्क के स्थान पर एक एकड़ जमीन में  सुविधाओं से युक्त बस अड्डा बनाया जाएगा।
    मंत्री  घरौंडा में बस अड्डे के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घरौंडा व आस-पास के क्षेत्र के गांव के लोगों की वर्षाे पुरानी मांग थी कि यहां पर स्थाई बस अड्डा बनाया जाये। लोगों की समस्या को देखते हुए इसको पूरा करने का  वायदा भी किया गया था। परन्तु इस वायदे को पूरा कराने व लोगों की दिक्कत समझते हुए बस अड्डे के लिए सुविधा जनक जगह नही मिल रही थी। परन्तु काफी प्रयास के बाद घरौंडा में  जी.टी. रोड पर स्थित पार्क  की जमीन मिली जोकि  हरियाणा रोडवेज की है, यह जमीन खाली पडे होने के कारण इस पर वन विभाग द्वारा हर्बल पार्क बना दिया गया था। परन्तु अब रोड़वेज अपनी इस 2 एकड जमीन में से एक एकड़ पर  बस अड्डा बनाएगी बाकी एक एकड़ जमीन पर लोगों की सुविधा के लिए पार्क विकसित किया जाएगा।  एक प्रश्र के जबाव में मंत्री ने कहा कि जिस जमीन पर  अड्डा बनाया जा रहा है। इसका चयन घरौंडा के लोगों की सहमति से किया जा रहा है। लोगों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा हरियाणा परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए  अपनी एक एकड़ जमीन पार्क के लिए छोड़ी है इससे दोनो काम हल हो जायेगे। उन्होंने पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल कि बनने वाले बस अड्डे के  सामने जी.टी. रोड़ पर कट न होने से दूसरी तरफ से आने वाली सवारियों व बसों को बस अड्डे के अन्दर आने-जाने में दिक्कत होगी तो श्री जैन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बस अड्डे के सामने कट बनवाया जाये यदि यह सम्भव नहीं हुआ तो दूसरी तरफ भी यात्रियों को कोई ना कोई  सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे में यात्रियों को खान-पान, शौचालय, विश्राम स्थल, पेयजल, प्रतिक्षालय, पूछताछ, यात्री लॉन्ज, पार्किग जैसी कई सुविधाए दी जाएगी। उन्होंने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डा बनने के बाद यहां पर अधिकतर बसों का ठहराव करवाया जायेगा।श्री जैन ने कहा कि करनाल व पानीपत में भी नये बस अड्डे का निर्माण शीघ्र्र किया जायेगा। उन्होंने कहा करनाल के सैक्टर-12 में नये बस अड्डे के लिए जगह चयनित की गई है इस पर शीघ्र बस अड्डे का निर्माण कार्य आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा करनाल में वर्कशाप के लिए जगह देखी जा रही है इसको भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पानीपत का बस अड्डा लघु सचिवालय के समीप पडी 12 एकड़ जमीन पर  बनाना प्रस्तावित है।
    इस अवसर पर हरियाणा परिवहन विभाग के डायरेक्टर जनरल ए.के. सिंह, करनाल के उपमंडलाधीश मुकु ल कुमार, जिला वन अधिकारी नवदीप हुड्डा, करनाल रोड़वेज महाप्रंबधक जयपाल राणा, रोडवेज के एस.एम.ई. जगबीर सिंह, तहसीलदार घरौड़ा आर.के. भोरिया, रोड़वेज के वक्र्स मैनेजर एस.के मलिक, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक मित्तल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment