रादौर,23मई-कुलदीप सैनी
स्कूलों में अनुशासन भंग करने वालों छात्रों पर अब कालेज प्रशासन की तीसरी आंख नजर रखेगी। इतना ही नहीं बाहरी तत्त्वों पर नजर रखने व अन्य वारदातों को रोकने में भी यह तीसरी आंख मदद करेगी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश सीबीएसई के अधीन आने वाले स्कूलों को दिए जा चुके है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिए गए इस निर्देश की पालना हरिओम शिवओम सीनियर सकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति ने शुरू कर दी। जिसके तहत स्कूल परिसर में लगाए गए 30 सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूल में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत-स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बाहरी शरारती तत्त्वों पर नजर रखने में ये कैमरे मददगार साबित होगें। अगर कभी स्कूल में कोई वारदात होती है या फिर कोई शरारती तत्त्व स्कूल को नुकसान पहुंचाता है तो पूरी गतिविधि कैमरे कैद हो जाएगी। जिससे ऐसे व्यक्ति का पता लगाने में आसानी हो जाएगी। कैमरे लगे होने से स्कूल के सुरक्षा इंतजाम और भी अधिक मजबूत होगें।
अनुशासन व्यवस्था होगी दरूस्त-स्कूल परिसर में लगने वाले कैमरों से स्कूलों की अनुशासन व्यवस्था पूरी तरह से कायम रह सकेगी। स्कूल में कुछ ऐसे छात्र भी होते है जो अनुशासन भंग करने का कार्य करते है। लेकिन कैमरे लग जाने से ऐसे छात्रों पर कड़ी नजर रखी जा सकेेगी। अनुशासन भंग करते समय उसे समय रहते देख कर अनुशाहीनता पर लगाम कसी जा सकेगी। जिससे स्कूल प्रबंधन समिति को स्कूल में अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी और साथ ही ऐसे छात्रों से अन्य छात्रों को होने वाली परेशानी भी कम हो जाएगी।
स्कूल परिसर में लगे है 30 कैमरे-हरिओम शिवओम सीनियर सकेंडरी स्कूल के प्रबंधक अजयङ्क्षसह चौहान ने बताया कि उन्हें जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की ओर से स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश मिले थे तो उन्होंने तभी स्कूल परिसर में 30 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। जो सभी कम्पयूटर रूमस, लाईब्रेरी, लैब, सेमिनार हाल, कमरों व मेन गेट पर लगवाए गए है। इन व्यवस्था का स्कूल प्रबंधन का तकरीबन एक लाख रूपये खर्च आया है। कैमरों के लग जाने से वे अपने कक्ष में बैठे बैठे स्कूल की हर गतिविधि पर नजर रख सकते है।
सीसीटीवी कैमरों का मिल रहा है फायदा-स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरूआत करने वाले हरिओम शिवओम स्कूल के प्रबंधक अजयङ्क्षसह चौहान ने बताया कि स्कूल में कैमरे लगाये जाने का उन्हें काफी फायदा मिल रहा है। कैमरों की मदद से वे स्कूल परिसर में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख सकते है। कैमरों से बच्चों पर भी प्रभाव पड़ा है। अनुशासन भंग करने वाले बच्चे अब अनुशासन में रहते दिखाई देते है। जब भी कोई भी अनुशासन भंग करता है तो तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है।
अन्य स्कूलों में भी लगे सीसीटीवी कैमरे-स्कूलों में कैमरे लगाने जाने का सभी अविभावकों ने स्वागत किया है। अविभावक महावीर, दिनेश, पवन सैनी, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, विनोद सैनी कहा कि यह मुहिम एक अच्छी मुहिम है। जो बच्चों की सुरक्षा को लेकर लाभदायक है। सीसीटीवी कैमरों लगाए जाने योजना हर स्कूल में शुरू होनी चाहिए। जिससे अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
लेबर विभाग की टीमों ने किया बाजारों का दौरा
रादौर,23मई-कुलदीप सैनी
दुकानों का रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब रविवार को लेबर विभाग की टीम दुकानों के रजिस्ट्रेशन जांचने के लिए रादौर पहुंची। लेबर विभाग की इस टीम में इंस्पैक्टर पवन शर्मा व इन्द्रमोहन शामिल थे। जिन्होंने दुकानों के रजिस्ट्रेशन जांच का कार्य किया। जांच की टीम की सूचना मिलने पर उन दुकानदारों ने जिन्होंने अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उन्होंने अपनी दुकाने बंद कर दी। इस अवसर पर रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले दुकानदारों को वीरवार तक रजिस्टे्रशन करवाने की चेतावनी दी गई।
लेबर विभाग के इंस्पैक्टर पवन शर्मा व इन्द्रमोहन ने रविवार को मुख्य बाजार, नई अनाज मंडी रोड़, बुबका रोड व कालेज रोड़ के दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन चैक किए। जांच के दौरान अधिकतर दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन नहीं पाये गए। जांच टीम के अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को वीरवार तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। अगर इसके बाद भी दुकानदारों से ऐसा नहीं किया तो उन पर एक हजार से तीन हजार तक का जुर्माना देना होगा। वहीं इस बारे लेबर अधिकारी नरेश भारद्वाज ने बताया कि रादौर में अब तक तकरीबन 300 दुकानदारों ने दुकानों को रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो केवल 20 प्रतिशत दुकानदार ही है। जबकि दुकानदारों को बार बार दुकानों के रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए थे। अगर अब भी दुकानदारों ने रजिस्टे्रशन नहीं करवाया तो फिर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
फोटो 4-रादौर के गांव जयपुर मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम ट्राफी के साथ।
स्कूलों में अनुशासन भंग करने वालों छात्रों पर अब कालेज प्रशासन की तीसरी आंख नजर रखेगी। इतना ही नहीं बाहरी तत्त्वों पर नजर रखने व अन्य वारदातों को रोकने में भी यह तीसरी आंख मदद करेगी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश सीबीएसई के अधीन आने वाले स्कूलों को दिए जा चुके है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिए गए इस निर्देश की पालना हरिओम शिवओम सीनियर सकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति ने शुरू कर दी। जिसके तहत स्कूल परिसर में लगाए गए 30 सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूल में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत-स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बाहरी शरारती तत्त्वों पर नजर रखने में ये कैमरे मददगार साबित होगें। अगर कभी स्कूल में कोई वारदात होती है या फिर कोई शरारती तत्त्व स्कूल को नुकसान पहुंचाता है तो पूरी गतिविधि कैमरे कैद हो जाएगी। जिससे ऐसे व्यक्ति का पता लगाने में आसानी हो जाएगी। कैमरे लगे होने से स्कूल के सुरक्षा इंतजाम और भी अधिक मजबूत होगें।
अनुशासन व्यवस्था होगी दरूस्त-स्कूल परिसर में लगने वाले कैमरों से स्कूलों की अनुशासन व्यवस्था पूरी तरह से कायम रह सकेगी। स्कूल में कुछ ऐसे छात्र भी होते है जो अनुशासन भंग करने का कार्य करते है। लेकिन कैमरे लग जाने से ऐसे छात्रों पर कड़ी नजर रखी जा सकेेगी। अनुशासन भंग करते समय उसे समय रहते देख कर अनुशाहीनता पर लगाम कसी जा सकेगी। जिससे स्कूल प्रबंधन समिति को स्कूल में अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी और साथ ही ऐसे छात्रों से अन्य छात्रों को होने वाली परेशानी भी कम हो जाएगी।
स्कूल परिसर में लगे है 30 कैमरे-हरिओम शिवओम सीनियर सकेंडरी स्कूल के प्रबंधक अजयङ्क्षसह चौहान ने बताया कि उन्हें जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की ओर से स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश मिले थे तो उन्होंने तभी स्कूल परिसर में 30 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। जो सभी कम्पयूटर रूमस, लाईब्रेरी, लैब, सेमिनार हाल, कमरों व मेन गेट पर लगवाए गए है। इन व्यवस्था का स्कूल प्रबंधन का तकरीबन एक लाख रूपये खर्च आया है। कैमरों के लग जाने से वे अपने कक्ष में बैठे बैठे स्कूल की हर गतिविधि पर नजर रख सकते है।
सीसीटीवी कैमरों का मिल रहा है फायदा-स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरूआत करने वाले हरिओम शिवओम स्कूल के प्रबंधक अजयङ्क्षसह चौहान ने बताया कि स्कूल में कैमरे लगाये जाने का उन्हें काफी फायदा मिल रहा है। कैमरों की मदद से वे स्कूल परिसर में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख सकते है। कैमरों से बच्चों पर भी प्रभाव पड़ा है। अनुशासन भंग करने वाले बच्चे अब अनुशासन में रहते दिखाई देते है। जब भी कोई भी अनुशासन भंग करता है तो तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है।
अन्य स्कूलों में भी लगे सीसीटीवी कैमरे-स्कूलों में कैमरे लगाने जाने का सभी अविभावकों ने स्वागत किया है। अविभावक महावीर, दिनेश, पवन सैनी, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, विनोद सैनी कहा कि यह मुहिम एक अच्छी मुहिम है। जो बच्चों की सुरक्षा को लेकर लाभदायक है। सीसीटीवी कैमरों लगाए जाने योजना हर स्कूल में शुरू होनी चाहिए। जिससे अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
लेबर विभाग की टीमों ने किया बाजारों का दौरा
रादौर,23मई-कुलदीप सैनी
दुकानों का रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले दुकानदारों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब रविवार को लेबर विभाग की टीम दुकानों के रजिस्ट्रेशन जांचने के लिए रादौर पहुंची। लेबर विभाग की इस टीम में इंस्पैक्टर पवन शर्मा व इन्द्रमोहन शामिल थे। जिन्होंने दुकानों के रजिस्ट्रेशन जांच का कार्य किया। जांच की टीम की सूचना मिलने पर उन दुकानदारों ने जिन्होंने अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उन्होंने अपनी दुकाने बंद कर दी। इस अवसर पर रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले दुकानदारों को वीरवार तक रजिस्टे्रशन करवाने की चेतावनी दी गई।
लेबर विभाग के इंस्पैक्टर पवन शर्मा व इन्द्रमोहन ने रविवार को मुख्य बाजार, नई अनाज मंडी रोड़, बुबका रोड व कालेज रोड़ के दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन चैक किए। जांच के दौरान अधिकतर दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन नहीं पाये गए। जांच टीम के अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को वीरवार तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। अगर इसके बाद भी दुकानदारों से ऐसा नहीं किया तो उन पर एक हजार से तीन हजार तक का जुर्माना देना होगा। वहीं इस बारे लेबर अधिकारी नरेश भारद्वाज ने बताया कि रादौर में अब तक तकरीबन 300 दुकानदारों ने दुकानों को रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो केवल 20 प्रतिशत दुकानदार ही है। जबकि दुकानदारों को बार बार दुकानों के रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए थे। अगर अब भी दुकानदारों ने रजिस्टे्रशन नहीं करवाया तो फिर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
आई टी आई में क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर ,23मई कुलदीप सैनी
-गांव जयपूर की आईटीआई में फ्रेंडस क्रि केट कल्ब जयपूर द्वारा आयोजित करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जगाधरी की टीम ने बहादूरपूर की टीम को 66 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। समापन अवसर पर मुख्यातिथि सुभाष काम्बोज सरपंच जयपूर व बोधराज नम्बरदार ने विजयी टीम व रनरअप टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को एक ट्राफी व 2100 रूपये की नगद राशि दी गई और उपविजेता टीम को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। बहादूरपूर टीम के खिलाड़ी बंटी को पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। जबकि मैन ऑफ दि मैच की ट्राफी विजयी टीम के खिलाड़ी शंकर को दी गई। शंकर ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। शंकर ने 20 रन बनाए और चार विकेट भी लिए।
फाइनल मुकाबले में जगाधरी की टीम ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जगाधरी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 104 रन बनाकर बहादूरपूर की टीम को 105 रनो का लक्ष्य दिया। जगाधरी टीम के खिलाड़ी रवि ने 30 रन बनाकर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। 105 रनों का पीछा करने उतरी बहादूरपूर की टीम मात्र 38 रन पर ही ढेर हो गई। जगाधरी के गेंदबाज शंकर ने चार विकेट लेकर बहादूरपूर की टीम के किले को धवस्त कर दिया। बहादूरपूर टीम के खिलाड़ी बंटी को सीरीज में 70 रन बनाने व आठ विकेट लेने पर मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। इस अवसर पर जयपूर के सरपंच सुभाष काम्बोज, बोधराज नंबरदार, शिवकुमार सैनी सरपंच बहादूरपूर, आयोजक यादविन्द्र काम्बोज, परनीश काम्बोज, अमन जयपूर, राजबीर पूर्व सरपंच, राकेश, गुरदीप आदि उपस्थित थे। फोटो 4-रादौर के गांव जयपुर मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम ट्राफी के साथ।
No comments:
Post a Comment