करनाल, सुरेश अनेजा
कर्ण पार्क में आयोजित आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें पूरी न होने पर रोष जाहिर किया। उसमें निर्णय किया गया कि 28 मई को प्रदेश सरकार की मंत्री गीता भुक्कल के निवास पर प्रदेशस्तरीय रैली की जाएगी। उसकी अध्यक्षता यूनियन की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने की।मधु शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती रिटायर नहीं किया जाए। रिटायर कार्यकर्ता को एक लाख रुपये और हेल्पर को 50 हजार रुपये सामाजिक सुरक्षा के रूप में दिए जाएं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों में तेल, चीनी, चना दाल, गुड़, गेहूं, सोयाबीन और चावल काफी दिनों से खत्म है। उसके प्रति सरकार गंभीर नहीं है। नई आंगनबाड़ियों में अभी तक राशन नहीं पहुंचाया गया। घरौंडा खंड में भट्ठों पर पंचायत से प्रस्ताव पास करने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले गए हैं। कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। इस मौके पर प्रवीण, सुषमा कांबोज, रूपवती राणा, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सतपाल सैनी, शिवप्रसाद, रूपा, राजेश, अंगेजो, गीता, सुनीता, रेखा रानी, राजवंती, बिमला, कमला देवी, बीना देवी, सरोज, कांता देवी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment