बराड़ा, तरनजीत गाबा
इनेलो पार्टी के हल्का मुलाना विधायक चौ. राजबीर सिंह बराड़ा ने पार्टी हाईकमान द्वारा पूर्व कृषि मंत्री जसविन्द्र सिंह सन्धू को जन-जागरण अभियान हेतु अम्बाला का प्रभारी नियुक्त किए जाने का स्वागत करते हुए इसके लिए पार्टी सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला का आभार जताया है। विधायक के अनुसार सन्धू पार्टी के वरिष्ठ, समर्पित, कर्मठ नेता एवं योग्य प्रबंधक हैं। जन आन्दोलन का लम्बा अनुभव होने के कारण राज्य स्तरीय इस अभियान की अम्बाला जिला की कमान सन्धू के हाथों में होने के कारण छोटे कार्यकत्र्ताओं के लिए विशेष प्रेरणा तथा सम्बल का कारण बनेगी। राजबीर बराड़ा ने जन-जागरण अभियान की जानकारी देतेे हुए बताया कि 1 से 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों, भाषणों तथा नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा व उन्हें इस सरकार की लोकतंत्र घातक कार्यप्रणाली से सजग व सचेत रहने का आह्वान किया जाएगा।जन-जागरण अभियान के दौरान हल्का मुलाना के सभी प्रमुख गांवों, शहरों, कस्बों व वार्डों में जनसभाएं आयोजित कर सरकार की पोल खोलने व कच्चा चि_ा आम आदमी के सामने रखने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के बीच 13 जून को जिला मुख्यालय पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा जिसमें हल्का मुलाना के युवा कार्यकत्र्ताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाई जाएगी। चौ. राजबीर ने बताया कि अभियान को लेकर पार्टी कार्यकत्र्ताआें में भारी उत्साह है। जन जागरण अभियान में वोटरों को वोट की शक्ति एवं महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment