Tuesday, May 24, 2011

ट्राली पलटी,एक युवक की मौत


रादौर,24मई-कुलदीप सैनी 
गांव अंटावा के पास एक रेत से लदी ट्राली पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रादौर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए ट्रैक्टर चालक  के विरूद्धधारा 279 व 304 ए के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
जानकारी के अनुसार गांव टापू कमालपूर निवासी आस मौहम्मद ट्रैक्टर ट्राली से रेत लोड़ करके जब अंटावा के पास से गुजर रहा था तभी ट्राली सडक़ किनारे पलट गई। जिस कारण रेत की ट्राली पर बैठा रविन्द्र कुमार निवासी टापू कमालपूर रेत की ट्राली के नीचे दब गया। ट्राली के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रादौर पुलिस ने सुखदास निवासी बीड़ बलसुआ की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक आस मौहम्मद के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
**********************************************************
किसानों ने छेड़ा बिजली निगम के खिलाफ  आंदोलन
रादौर,24मई-कुलदीप सैनी
रादौर क्षेत्र में 300 से 400 किसानों द्वारा टयूबवैल कनैक्शन लेने के लिए 2009 में करोड़ो रूपये बिजली निगम के पास जमा करवाए थे। लेकिन आज तक किसानों को निगम की ओर से टयूबवैल कनैक्शन नहीं दिए गए। जिसको लेकर क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने निगम के साथ आर पार की लड़ाई लडऩे का निर्णय ले लिया है। मंगलवार को किसानों की बैठक में भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव विजय मेहता ने बिजली निगम के अधिकारियों को आठ दिनों तक 2009 कें लंबित किसानों को टयूबवैल कनैक्शन न दिए जाने पर मामला न्यायलय में ले जाने की चेतावनी दी है। वहीं किसान टयूबवैल कनैक्शनों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन छेडने के लिए भी मजबूर हो जाएगें। 
भाकियू प्रदेश सचिव विजय मेहता ने कहा कि 2009 में किसानों द्वारा 20 हजार रूपये ट्रांस्फार्मर व 7 हजार रूपये प्रति खंभे के लिए हजारों रूपये बिजली निगम के पास जमा करवाए थे। लेकिन आज तक बिजली निगम द्वारा किसानों को बिजली के कनैक्शन नहीं दिए गए। बिजली निगम द्वारा किसानों को जो नये फरमान जारी किए गए है। उनमें कहा गया है कि नये टयूबवैल कनैक्शन लेने वाले  तीन किसानों को एक ट्रांस्फार्मर दिया जाएगा। जिसके लिए तीनों किसानों को 37- 37 हजार रूपये जमा करवाने होगें। जो सरासर गलत है। बिजली निगम द्वारा टयूबवैल कनैक्शन लेने के लिए चलाई जा रही सेल्फ स्कीम में किसानों से लाखों रूपये लेकर लूटने का काम किया जा रहा है। बिजली निगम किसानों को वर्षो से सामान उपलब्ध न होने के कारण टयूबवैल कनैक्शन न दिए जाने की दुहाई देकर अपना पल्लु झाड़ता रहा है। किसान जब तक कनैक्शन नहीं मिलेगें तब तक चैन से नहीं बैठेगा। किसान आंदोलन करने के लिए तैयार है। जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा भाकियू किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी। 
****************************************************
कॉलेज का नाम बदलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
रादौर,24मई-कुलदीप सैनी
हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की ओर से भगतङ्क्षसह कालेज ऑफ एजूकेशन फार वूमैन  रादौर को ज्ञापन देकर संस्थान के नाम के साथ शहीद भगतसिंह कालेज आफ एजूकेशन लिखने की मांग की है। सोसायटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम ङ्क्षसह गुमथला ने मंगलवार को संस्थान के निदेशक अरविंद रोहिल को एक ज्ञापन देकर संस्थान के नाम के साथ शहीद शब्द जोडऩे की बात कही है। सोसायटी के अध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह ने बताया कि सरकार द्वारा देश को आजाद करवाने वाले भगतङ्क्षसह को शहीद का दर्जा दिया गया है। लेकिन संस्थान द्वारा अपने कालेज का नाम  भगतङ्क्षसह कालेज आफ एजूकेशन रखा गया है। जो सरासर गलत है और शहीदों का अपमान है। सोसायटी की ओर से शहीद भगतङ्क्षसह को सम्मान दिलवाने के लिए कालेज मैनेजमेंट को एक ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कालेज को 15 दिनों तक संस्थान के बाहर शहीद शब्द का इस्तेमाल करने की मांग की गई है। कालेज की ओर से निदेशक अरविंद रोहिल ने आश्वासन दिया कि कालेज के नाम के साथ शहीद शब्द जल्द लगवा लिया जाएगा। इस अवसर पर शेरसिंह मलिक, सतीश कुमार पांजूपूर, अनिल कुमार, राजेश कुमार, विरेन्द्र, अमरजीत ङ्क्षसह, राजेश सैनी, भूषण शर्मा, शेरसिंह, सुमित सैनी, संजय कुमार, निशंत सचिन, विरेन्द्र आदि उपस्थित थे। 
******************************************************

No comments:

Post a Comment