Thursday, May 26, 2011

स्वीटी हत्याकांड के विरोध में इंडियन बहुजन संदेश पार्टी ने प्रदर्शन किया तथा पुतले फूं के

   करनाल विजय काम्बोज
कुरूक्षेत्र के बहुचर्चित स्वीटी हत्याकांड मामले में पुलिस अभी तक हत्यारों को पता लगा पाने में नाकामयाब ही साबित हो रही है। पुलिस की इस नाकामयाबी से खफा होकर इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय में धरना प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए पुतले फूं के। कुरूक्षेत्र के लोगों में और पार्टी में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ   कोई कारवाई नहीं कर रही। हांलाकि पुलिस ने आरोपियों की खबर देने वाले को पांच लाख रूपये इनाम देने की घोषणा भी की है बावजूद इसके हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पार्टी की राष्ट्रीयाध्यक्ष कांता अलाडिय़ा ने कहा कि कुरूक्षेत्र पुलिस ने स्वीटी मामले में ढिलाई बरती है। 








जिसकी वजह से स्वीटी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ  सरकार को चाहिए कि सख्त कारवाई करे। उन्होंने कहा कि स्वीटी के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफतार करें नहीं तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा।

करनाल के गाँव घीड में बिजली का करंट लगने से दो की मौत चार घायल
करनाल विजय काम्बोज
करनाल के गाँव घीड में बिजली के पोल लगाते समय आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जिस में दो की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग करंट की चपेट में आने से  बुरी तरह झुलस गए । जिन्हें करनाल के निजी हस्पतालो में भर्ती कराया गया जहां इन की हालत नाजुक बनी हुई है । हादसा उस समय हुआ जब ठेकेदार ने गाँव में बिजली के नए पोल लगवाने का ठेका लिया था और यह मजदूर बिजली के खम्बे लगाने का काम कर रहे थे। आज जब यह हादसा हुआ एक पोल के ऊपर सात लोग काम कर रहे थे । जब दो लोग खम्बे  के ऊपर चड़ रहे थे तभी अचानक पोल में करंट आ गया और  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह से झुलस गए । घायलों को करनाल के निजी हस्पतालो में भर्ती करवाया गया है जहां उन का इलाज चल रहा है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों लोगो के शव कब्जे ले कर पोस्टमार्टम हेतु करनाल भेज दिया हांलाकि पुलिस इस सारे मामले की जाँच कर रही है कि किस की गलती से यह हादसा हुआ है । मृतक के परिजनों का आरोप है की यह हादसा ठेकेदार की गलती से हुआ है क्योंकि उस ने ही इन लोगो को पोल पर चढाया था ।
 ठेकेदार चंद्र भाटिया  ने बताया की उनके पास यह लोग काम कर रहे थे और सात लोग एक ही पोल पर थे जिन में से दो की मौत हो गई है और चार झुलस गए हैं । मृतक के परिजन तेजपाल ने बताया की यह हादसा ठेकेदार की गलती से हुआ है और यह सात लोग एक ही पोल पर काम कर रहे थे । अचानक पोल में बिजली का करंट आ गया और यह हादसा हो गया।
अजमेर सिंह पुलिस अधिअकरी ने बताया की उनको सुचना मिली थी की बिजली के करंट से सात लोग झुलस गए हैं जिन में से दो की मौत हो गई है और चार झुलस गए है । जिन को हस्पताल में भर्ती करा दिया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जिस की गलती होगी उस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जायेगा ।

गाँव बुटानखेडी में मानसिक परेशानी के चलते युवक ने की आत्महत्या
इन्द्री 26 मई सुरेश अनेजा
इन्द्री के गाँव बुटान खेडी में एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते कुरुक्षेत्र रोड पर गाँव के पास ही एक पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम परमजीत बताया जा रहा है। वह मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दी है। मृतक के चचेरे भाई राजिंदर ने बताया कि उसका भाई पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। उसका इलाज भी चल रहा था। कल रात से वह घर से गायब था। आज सुबह हमे खबर मिली कि उसने गाँव के पास पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब इस मामले जांच अधिकारी धर्मबीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे युवक के आत्महत्या किये जाने की खबर मिली थी। हमने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक के परिवार वालों का कहना है की उसने मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या की है। अभी कुछ ओर पता नही चल पाया है। जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment