नारायणगढ़, प्रमोद वर्मा
अम्बाला संसदीय क्षेत्र में काफी तरक्की हो रही है लेकिन फिर भी कई विकास कार्य कराये जाने की जरूरत है, मेरी कोशिश है कि क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिये ज्यादा से ज्यादा पैसा भिजवाया जाये। ये शब्द केन्द्रीय आवास,शहरी गरीबी उपशमन एवं संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने शहजादपुर में 10 लाख रुपए की लागत से बनाए गए राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के सपनों के 21वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए प्रतिवर्ष हजारों करोड़ रूपए की राशि प्रदेश सरकार को उपलब्ध करवाई जाती है और जनता की यह जिम्मेदारी है कि वे सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसे से चल रहे विकास कार्यों पर नजर रखे और जहां कहीं कोई कमी मिले तो उसकी जानकारी स्थानीय प्रतिनिधियों को दें।
इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव चौ.राम किशन गुज्जर ने कहा कि कुमारी शैलजा के प्रयासों से गत् 6 वर्षों में अम्बाला संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है और इस क्षेत्र को राजनैतिक रूप से भी एक विशेष पहचान हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में उन्होंने विशेष रूचि ली है और केन्द्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार से अनुदान दिलवाने में भी केन्द्रीय मंत्री इस इलाके की जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाती हैं।
इस अवसर पर विधायक राजपाल भूखड़ी, उपायुक्त समीर पाल सरो, अतिरिक्त उपायुक्त एस.एस. फुलिया,एसडीएम ओ.पी. शर्मा, अधीक्षक अभियंता पंचायती राज बलवान सिंह,कार्यकारी अभियंता रामफल सिंह, डी.डी.पी.ओ.रेनू जैन, बी.डी.ओ.प्रताप सिंह व वरियाम सिंह,जिला परिषद् चेयरमैन पिंकी गोला,वीरेन्द्र सिंह गुज्जर, सरपंच अशोक कुमार,राजबीर राणा,डा.जसवंत राय,सतीश बख्तुआ,पवन धीमान व संजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment