Thursday, May 19, 2011

10 हजार से अधिक बच्चों को लाभान्वित करेगा शिक्षा विभाग


रादौर,20मई-कुलदीप सैनी
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कलों में शिक्षा ग्रहण करने वालों छात्रों के अविभावकों की एक ओर समस्या का समाधान कर दिया है। पहलीं से आठवीं तक शिक्षा लेने वाले बच्चों के अविभावकों को उनकी किताबों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बच्चों की वर्दी भी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। बच्चों की वर्दी खरीदने की जिमेंवारी जहां स्कूल प्रबंधन समितियों को दी गई है वहीं किताबें स्कूलों में सीधे तौर पर दी जा रही है। जिसके लिए विभाग द्वारा ठेकेदार से अनुबंध किया गया है। सरकारी स्कूलों में मिलने वाली इस सुविधा ने बच्चों की संख्या के ग्राफ में वृद्धि होना तय है। शिक्षा विभाग का यह कदम नीजि स्कूल संचालकों के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगा। वर्दी व किताबों के नाम पर हर वर्ष मोटी कमाई करने वाले निजी स्कूल संचालक आगामी वर्षो में बच्चों के एडमिशन के लिए काफी हद तक तरस सकते है।  


10 हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा लाभ-पहलीं से आठवीं तक खंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 10 हजार से अधिक छात्र छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेगें। जिसमें पहलीं से पांचवी तक 3689 लडक़े व 3304 लड़कियां शामिल है। इसके अलावा  छठीं से आठवीं तक के स्वतंत्र स्कूलों में 812 लडक़े व 894 लड़कियां शामिल है। सीनियर सकेंडरी व हाई स्कूलों में साथ अटैच मिडल तक के छात्र-छात्राएं भी इसका लाभ ले सकेंगें। 


स्कूल प्रबंधन समितियां मुहैया करवाएगी वर्दी-शिक्षा विभाग ने यह देखते हुए कि बच्चों को वर्दी मुहैया करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यह जिमेंवारी स्कूल प्रबंधन समितियों को सौेंपी है। क्योंकि पहले जब बच्चों के अभिभावकों को इस प्रकार की सुविधा के लिए सीधे पैसे देते थे तो अधिकतर अविभावक इस पैसे का सदुपयोग नहीं करते थे। जिस कारण बच्चें सुविधा से महरूम रह जाते थे। इसलिए प्रबंधन समितियों पर यह जिमेंवारी सौंपी गई है। 


400 रूपये की कीमत की मिलेगी वर्दी-खंड शिक्षा अधिकारी का पदभार संभाल रहे रामेश्वर सैनी ने बताया कि बच्चों को दी जाने वाली वर्दी 400 रूपये तक की कीमत की होगी। जिसके लिए बच्चों की संख्या के हिसाब से प्रबंधन समितियों को पैसा मुहैया कर दिया गया है। प्रबंधन समिति अपने स्तर पर यह वर्दियां बच्चों को उपलब्ध करवाएगी। बच्चों को अच्छी क्वालिटि की वर्दियां उपलब्ध हो सके विभाग इसका भी खासतौर पर ध्यान रखेगा। 


किताबें करा दी गई है उपलब्ध-खंड शिक्षा अधिकारी रामेश्वर सैनी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से खंड के सभी स्कूलों में योजना के तहत बच्चों किताबें उपलब्ध करा दी गई है। किताबों उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने ठेकेदार को ठेका दिया है। जो स्कूलों में किताबें पहुंचा रहा है। लगभग सभी किताबें बच्चों तक पहुंच गई है। जो एक दो विषय की किताबें अभी बाकी है वो भी जल्द से जल्द बच्चों को उपलब्ध करा दी जाएगी। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो सके। 


योजनाओं से स्कूलों में बढ़ेगा बच्चों का ग्राफ-रामेश्वर सैनी ने दावा किया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इन लाभकारी योजनाओं से सरकारी स्कूलों के बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। पिछले वर्षो की संख्या को देखते हुए यह बात साबित हो रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी भी योजनाओं को सही प्रकार से संचालित करने में अहम भूमिका अदा कर रहे है। 


***********************************************************
रेत से भरा ट्रक पेड़ से टकराया,बाल बाल बचे ट्रक चालक और परिचालक
रादौर,20मई-कुलदीप सैनी-
बीती रात सहारपूर कुरूक्षेत्र मार्ग पर नई अनाज मडी के नजदीक रेत से भरा एक  ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े पेडों से टकरा गया। पेड़ो से टकराने से ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एचआर-58सी-7373 यमुनानगर से लाड़वा की ओर जा रहा था।  ट्रक रेत से लदा हुआ था। नई अनाज मंडी के समीप पहुंचने पर ट्रक चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्रक सडक किनारे खड़े पेड़ो से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया है। सौभाग्य से दुघर्टना में ट्रक चालक व परिचालक की जान बच गई। 

******************************************************
शिमला में आयोजित  हुई कराटे प्रतियोगिता
रादौर,20मई-कुलदीप सैनी
विश्व स्तरीय कराटे एकडेमी दान ग्रेंडिग जापान के डायरैक्टर सिहान उराता सिंहसाकू व सिहान नानके हितोसीह हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी स्पोटर्स सैल अध्यक्ष शेरसिंह मलिक के निवास जठलाना में पहुंचे। डायरैक्टर शिमला में आयोजित हुई कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद  अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी व कराटे कोच शेरसिंह से मिलने यहां पर पहुंचे थे। उनके जठलाना पहुंचने पर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष वरयाम ङ्क्षसह व शेरसिंह मलिक ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय खाने का आनंद लिया और भारतीय खाने की खूब प्रशंसा की। 
इस अवसर पर डायरैक्टर सिहान उराता व सिहान नानके ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं का कराटे की ओर रूझान बढ़ रहा है। भारतीय युवा विश्व में अपनी मेहनत के बल पर पहले भी अपने देश का परचम लहरा चुके है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय भी कराटे प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेकर एक नया कीर्तीमान स्थापित करेगें। उन्होंने हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी के कार्याे की तारिफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से नये प्रतिभावान खिलाडिय़ो को तराश कर सोसायटी सराहनीय कार्य कर रही है। आने वाले समय में सोसायटी की यह मेहनत काफी रंग लायेगी। अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी शेरसिंह मलिक की मेहनत को भी उन्होंने खूब सराहा और उन्हें व उनके खिलाडिय़ों को जापान आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि वहां पर खिलाडिय़ों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसके बल पर वे विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा सकेगें। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष वरयामङ्क्षसह, जयप्रकाश, भूपिन्द्र राणा, सतीश कुमार, बलबीर जठलाना, नीरज, राजीव गर्ग, दीपक गर्ग, अरूण, अमित, रकमपाल, रवि काम्बोज, विरेन्द्र ङ्क्षसह, अमित लालर, विरेन्द्र सिंह, उदित त्यागी आदि उपस्थित थे।


2 जून को  होगा 17वें विशाल भंडारे का आयोजन
रादौर,20मई-कुलदीप सैनी
कस्बे के धौबी मौहल्ला स्थित मामू मौला बख्श पीर की मजार पर 2 जून को  17वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रात्रि के समय पीर की मजार पर कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भक्त ज्ञानचंद ने बताया कि पिछले 16 वर्षो से हर वर्ष पीर की मजार पर विशालं भंडारे का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की जाती है।  क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु  पीर की मजार पर माथा टेकते है और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि के समय कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें यूपी के प्रसिद्ध कव्वाल कव्वालियां गाएगें। 
******************************************************
बिजली चोरी पकडऩे के लिए बिजली विभाग ने चलाया विशेष अभियान
रादौर,20मई-कुलदीप सैनी
बिजली निगम रादौर द्वारा बिजली चोरी पकडऩे के लिए चलाये गए विशेष अभियान में जांच कार्य कर रहे कंपनी के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जांच कार्य का विरोध करते हुए कस्बे के लोगों ने जांच कार्य को रूकवा दिया और भविष्य में भी ऐसा कार्य निगम को नहीं करने की चेतावनी दी। लोगों आरोप था कि एक ओर तो जांच कार्य कर रहे कर्मचारी लोगों के घरों में जाकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे है और चोरी के नाम पर लोगों से पैसे भी ठग रहे है। वहीं दूसरी ओर निगम को जिन जिलों में जांच कार्य करवाना चाहिए वहां पर जांच कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जिले के लोगों को बेकार में परेशान किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से विजय मेहता भी स्थानीय लोगों के विरोध में शामिल हुए और निगम को भविष्य में जांच कार्य करने पर कर्मचारियों को बंदी बनाने की चेतावनी दी। जिस पर एसडीओं बलवान ङ्क्षसह ने जांच कार्य को फिलहाल रूकवा दिया। 
कस्बा रादौर में  वाईएमपीएल कर्मचारियों द्वारा मीटरों की जांच का कार्य शुरू किया गया था। जांच कार्य के दौरान कर्मचारियों ने लगभग 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं के मीटरों में गड़बड़ी  को दर्शाया। जिससे अब इन उपभोक्ताओं को हजारों रूपये का जुर्माना अदा करना होगा। जब  कंपनी के कर्मचारी कस्बे में पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर ब्लॉक समिति रादौर के उपाध्यक्ष महिन्द्रपाल टीना, किसान यूनियन प्रदेश सचिव विजय मेहता, पंच श्यामलाल सैनी सहित सैंकड़ो लोग मौके पर इक_ा हो गए। लोगों को इक_ा होते देख कंपनी के कर्मचारी जांच मशीनों को मौके से उठाकर भाग गए। जिस पर स्थानीय लोग निगम के कार्यालय पहुंचे और जांच कार्य को तत्काल रूकवाने के लिए कहा गया। लोगों ने एसडीओं बलवान ङ्क्षसह को बताया कि जांच कर्मचारी  लोगों से पैसे ऐंठ रहे है और महिलाओं से साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहे है। भाकियू प्रदेश सचिव विजय मेहता ने कहा कि मीटरों की जांच का कार्य अगर निगम द्वारा दोबारा चालू करवाया गया तो भाकियू के सदस्य इसका विरोध करते हुए जांच कर्मचारियों को बंदी बनाएगें। जांच कार्य को पूरे जिलें में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की जनता बिलों की अदायगी कर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री के चेहेतों जिलों में जांच का कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जबकि उन जिलों के लोग बिजली चोरी भी ज्यादा कर रहे है और बिलों की अदायगी भी नहीं करते। बाद में एसडीओं बलवान ङ्क्षसह के आश्वासन पर लोगों को गुस्सा शांत हुआ। एसडीओं ने लोगों को आश्वासन दिया कि जांच का कार्य अभी रोक दिया जाएगा। 


रोहतक  शुरू हो जांच कार्य-भाकियू मंडल प्रधान बाबूराम गुंदयाना ने कहा कि जांच का कार्य रोहतक, झज्जर, हिसार जैसे बांगर जिलों से शुरू होना चाहिए। उसके बाद उतरी हरियाणा में जांच का कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को बिलों की अदायगी करने के बाद भी प्रर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही। जिस कारण लोग बिजली की किल्लत को झेल रहे है। जबकि बांगर जिले के लोग बिलों की अदायगी किए बगैर भी प्रर्याप्त बिजली की सुविधा का लाभ ले रहे है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा उतरी हरियाणा के लोगों के साथ भेदभाव कर उन्हें तंग कर रहे है। जांच का कार्य तो बांगर क्षेत्र में होना चाहिए। जहां पर खुलेआम बिजली की चोरी होती है। लेकिन कोई भी मंत्री व अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाता। बिजली की जांच का कार्य अब यहां पर भी नहीं होने दिया जाएगा। 


******************************************************
व्यक्ति ट्रैक्टर से गिरा ,मौत
रादौर,20मई-कुलदीप सैनी
बीती रात गांव सांगीपूर के समीप एसके मार्ग पर ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति  टैक्टर से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में व्यक्ति मौत हो गई। रादौर पुलिस ने व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 
जानकारी के अनुसार रादौर पुलिस को दी शिकायत में गांव जैनपूर थाना लाड़वा निवासी जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात उसका भाई बलिन्द्र कुमार एक ट्रैक्टर पर बैठकर कर अपने गांव वापिस लौट रहा था। लेकिन गांव सांगीपूर के नजदीक उसका भाई टैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रादौर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई करते हुए टैक्टर को कब्जें में ले लिया है। 
*****************************************************


अज्ञात बीमारी के चलते दुधारू पशु की मौत
रादौर,20मई-कुलदीप सैनी
पशुओं में चल रही अज्ञात बिमारी के चलते गांव पूर्णगढ निवासी एक की एक दुधारू भैंस की  मौत हो गई है। इसके अलावा अज्ञात बिमारी ने पशुपालक के अन्य  6 पशुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात बिमारी से क्षेत्र के पशुपालकों में हडकंप मच गया है। भैंस के मरने से पशुपालक को लगभग 40 हजार रूपये का नुकसान पहुंचा है।  गांव पूर्णगढ़ निवासी जोगिन्द्र सैनी की दुधारू भैंस पिछले कई दिनो से बीमार चल रही थी। जिस कारण भैंस ने चारा खाना भी छोड़ दिया था। जोगिन्द्र सैनी ने भैंस का डॉक्टरों से ईलाज भी करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं मिल सका। जिस कारण भैंस की मौत हो गई। जोगिन्द्र सैनी ने बताया कि इस अज्ञात बिमारी ने उसकी दो गायों, एक भैंस व तीन अन्य छोटे पशुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके ईलाज पर वह हर रोज हजारों रूपये खर्च कर रहा है। लेकिन ईलाज का कोई असर नहीं हो रहा है।  गांव के पूर्व सरंपच व इनैलों नेता सुभाष सैनी ने बताया कि पशुओं में फैल रहीं इस अज्ञात बिमारी से पशुपालकों में हडकंप मच गया है। पशुपालकों को अपने अपने पशुओंं की चिंता सताने लगी है। लेकिन विभाग ने अभी तक कोई विश्वसनीय कदम नहीं उठाया है। 
**********************************************************
रादौर,20मई-रादौर पैक्स केन्द्र से जुड़े किसानों को अब केन्द्र से संबधित सभी जानकारी ऑनलाईन मुहैया हो जाएगी। पैक्स केन्द्र रादौर को कम्यूटराईज्ड किए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। जल्द की इस योजना को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। नाबार्ड बैंक ने योजना को सुचारू  करने के लिए पैक्स केन्द्र को कम्यूटर उपलब्ध करा दिए है। ऑनलाईन हो जाने के बाद किसानों को संबधित जानकारियों के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। पैक्स केन्द्र की पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध होगी। 
चार हजार से अधिक सदस्यों को मिलेगा लाभ-पैक्स केन्द्र रादौर सचिव वेदप्रकाश वर्मा ने बताया कि पैक्स केन्द्र रादौर से 26 गांवो के चार हजार से अधिक सदस्य जुड़े हुए है। जिसमें पांच हजार कृषक व 3500 से अधिक गैर कृषक सदस्य शामिल है। ऑनलाईन सेवा शुरू हो जाने के बाद ये सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकेगें।  


पूरा ब्यौरा होगा उपलब्ध-पैक्स केंद्र रादौर के प्रधान राजबीर नरवाल ने बताया कि केन्द्र से संबधित पूरा ब्यौरा ऑनलाईन उपलब्ध होगा। जिससे किसानों को घर बैठे की खाद, बीज व दवाईयों संबंधि जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि ऋण से संबंधित जानकारी भी आनलाईन मौजूद होगी। जिससे किसान कोई भी जानकारी बिना परेशानी उठाए हासिल कर सकेगा। सरकार की ओर से आने वाली विभिन्न योजनाओं की संपूर्ण जानकारी भी ऑन लाईन सेवा पर किसानों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कई बार किसानों को पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती थी। लेकिन इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद उन्हें पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। 



No comments:

Post a Comment