प्रवीण सैनी (साढौरा)
कस्बे के हिन्दू स्कूल मे रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। स्वामी ज्ञानानन्द जी के सानिध्य मे एक तीन दिवसीय संत्सग का गीता ज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया है। 22 से 24 तारिक तक चलने वाले इस महोत्सव मे रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक इस सत्सग का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के आयोजन पर बिलासपुर के एस डी एम सतबीर मान पुहचे। स्वामी ज्ञानानन्द व एस डी एम ने रक्तदाताओ को समानित किया। थैलिसिमिया रोग से पीडितो के लिऐ ये रक्तदान शिविर रैडकास की सहायता से लगाया गया। स्वामी ज्ञानानन्द ने कहा की रक्तदान को जीवनदान माना जाता हैउन्होने कहा की अनेक केसो मे ऐसा देख गया है की मरीज को तरन्तु खून मिल जाता है।तो उसका जीवन बचाया जा सकता हैै। एस डी मान ने कहा की श्री कृ”ण सेवा समिति द्वारा आज यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अनेक लोगो ने योगदान दिया है। इससे पहले भी यह समिति इस प्रकार के कार्या मे योगदान देती रही है। अनेक पुरुषों के अतिरिक्त महिलाओ ने भी रक्तदान शिविर मे भाग लिया।
No comments:
Post a Comment