काम पूरा किये बिना ही ठेकेदारों को मिल गई है पेमेंट
इन्द्री 28 मई विजय कम्बोज
इन्द्री के नये बाजार में बिना बारिश हुए ही पानी खड़े होने पर दुकानदारों द्वारा इन्द्री नगरपालिका के खिलाफ मचाये जा रहे बवाल को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा चैंबर बनवाने की बात कह कर उनको शांत कर दिया गया। इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव ने भी कई बार मौके का मुआइना किया तथा दुकानदारों को इस गंदे पानी की निकासी की समस्या का उचित हल करने का आश्वासन भी दिया। अधिकारी महोदय तो अपने आदेश देकर चलते बने लेकिन इन बनाये जा रहे चैंबरों की सही जांच पड़ताल करने कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। नये बाजार के पास डॉ. नरेश क्लीनिक के सामने,भाटिया ऑटोवर्कस के पास बनाये जा रहे चैंबरों में शुरूआत से ही बजरी,ईंट एवं अन्य गंदगी को अंदर से निकाले बिना ही चैंबर पर लैंटर डाल दिये जाने पर बाजार के लोग खफ ा हो गये और उन्होंने ठेकेदार को इस बात के लिए अच्छी तरह से झाड़ पिलाई। आज सुबह जब ठेकेदार नये चैंबर पर बिना गंदगी निकाले लैंटर डालने लगा तो दुकानदारों ने इकट्ठे होकर इसका विरोध किया। दुकानदार समयसिंह,गुलशन सरोहा,महिंद्र लांबा,पवन कुमार,जयभगवान,मदनलाल,सतनाम,गुरविंद्र,विनोद कुमार,दर्शन लाल,अमरसिंह,मनोज कुमार इत्यादि ने कहा कि इन चैंबरों का निर्माण पानी निकासी की व्यवस्था को सही करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदारों की बदनीयती की वजह से इन चैंबरों के निर्माण में गोलमाल हो रहा है। अगर गंदगी निकाले बिना ही चैंबर बनाये जाने थे तो इनके निर्माण का क्या औचित्य रह जाता है। दुकानदारों ने सरकारी अधिकारियों से इस गोलमाल की जांच अतिशीघ्र करने की अपील की। क्योंकि बारिशों का मौसम है और थोड़ी सी बारिश में ही इस नये बाजार में पानी खड़ा हो जाता है। वार्ड नम्बर नौ के पार्षद केसर सिंह इस सारी कारवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे तथा उन्होंने खुद कहकर ठेकेदार से इस गंदगी को निकाले जाने की बात कही तथा कहा कि अगर इस गंदगी को नहीं निकालना था तो चैंबर बनाने का क्या फ ायदा होगा। दुकानदारों को आवेश में आता देख ठेकेदार प्रदीप मौके से खिसक गया। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने नगरपालिका अधिकारियों से मिलीभगत करके काम ठीक एवं पूरा किए बिना ही पेमेंट ले ली है।
No comments:
Post a Comment