शाहबाद (कुरुक्षेत्र) 9 मई - नरेंद्र धूमसी
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नायाब तोहफा देते हुए शाहबाद तहसील का दर्जा बढ़ाकर उप-मंडल बनाने की घोषणा की। श्री हुड्डा आज शाहबाद की अनाजमंडी में शाहबाद के विधायक श्री अनिल धंतौड़ी द्वारा आयोजित विकास रैली को सम्बोंधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शाहबाद क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए तथा नगरपालिका के सभी वार्डों के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। रैली में उमड़ी भीड़ से गद्द-गद्द मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक शाहबाद श्री धंतौड़ी की मांग पर शाहबाद में औद्योगिक परिसर स्थापित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर शीघ्र कार्यवाही करेंगे। उन्होंने गांव तंगौर से तंगौरी तक पक्की सडक़ बनाने, शहबाद विधानसभा क्षेत्र में कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विभिन्न सडक़ों का निर्माण तथा अजराना अनाजमंडी को भी शीघ्र पूरा करने की घोषणा की। शाहबाद में शहीद उधम सिंह मेमोरियल का निर्माण करने के लिए शीघ्र ही कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी।
इसके अतिरिक्त रेलवे लाईन से सटे गुमटी से मोहनपुर तक लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से 9 किलोमीटर लम्बी फिरनी का निर्माण करवाया जाएगा। क्षेत्र की मांग पर मुख्यमंत्री ने शाहबाद तहसील की नये सिरे से निशानदेही के लिए एक कमेटी बनाने की भी घोषणा की, जो शाहबाद तहसील में शामिल होने वाले गांवों की पहचान करेगी। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन दादुपुर नलवी नहर के दूसरे चरण का निर्माण जून 2011 तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने श्री धंतौड़ी की सभी मांगों को स्वीकृति दी और इस पर श्री धंतौड़ी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
विशाल जनसभा को सम्बोंधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युपीए सरकार ने समय-समय पर जहां किसानों को उनकी फसलों के उचित मूल्य दिलवाए हैं, वहीं गरीब लोगों को सस्ती कीमतों पर अनाज उपलब्ध करवाया है। सरकार ने अब फैसला लिया है कि भविष्य में गरीबों को और सस्ती कीमत पर अनाज उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने भी किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं। किसानों को फसली ऋण 12 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कर्ज की अदायगी न होने पर किसानों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है। ट्रैक्टर खरीदने के लिए पहले किसानों को 5-6 एकड़ भूमि गिरवी रखनी पड़ती थी, जबकि अब केवल एक एकड़ पर ट्रैक्टर लिया जा सकता है। हरियाणा में किसानों को गन्ने का रेट देश में सबसे अधिक दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने जमीन के पट्टेदारों को मालिकाना हक भी दिया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में श्रीमती सोनिया गांधी व विधायक साथियों के सहयोग से उन्हें प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला और उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए प्रयास किए, जिसके परिणामस्वरूप 1972 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि हरियाणा में दोबारा से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और दोबारा से उन्हें सेवा का मौका मिला। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत, कांग्रेस पार्टी नीतियां और सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में आज प्रदेश व देश तेजी से विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को 100-100 गज के प्लाट, पानी के निशुल्क कनैक्शन व टंकियां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ वृद्धावस्था पैंशन 700 रुपए तक दी जा रही है। प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में आज हरियाणा 14वं स्थान से पहले स्थान पर पंहुच गया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शाहबाद के चंहुमुखी विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम में हॉकी महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। इस छात्रावास के निर्माण पर एक करोड़ 41 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस छात्रावास के बनने से शाहबाद की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली लड़कियों को आवास की सुविधा उपलब्ध होगी।
हरियाणा प्रदेश कांगे्रस के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए इतनी योजनाएं लागू की हैं, जो दूसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकारों में नोटों थैलियों का जोर था, अब विकास और सभी वर्गों के हितों पर ध्यान दिया जा रहा है।
हरियाणा के खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री सरदार हरमोहिंद्र सिंह च_ा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास के क्षेत्र में देश में एक विशेष पहचान बनाई है। जहां पहले बड़े गांवों में भी बिजली, पानी और सडक़ें नहीं होती थीं, अब छोटे-छोटे डेरों में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाकर नये कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 6 वर्ष पहले जब सरकार आई तो केवल 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, मुख्यमंत्री के प्रयास से यमुनानगर, हिसार व झज्जर में बिजली के संयत्रों की स्थापना से अगले वर्ष तक 6500 मेगावाट तक उत्पादन क्षमता होगी। हरियाणा बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा।
राज्यसभा सांसद डा. रामप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री 36 बिरादरी के नेता हैं और सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। पूरे हरियाणा को अपना परिवार मानकर सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं।
शाहबाद के विधायक श्री अनिल धंतौड़ी ने क्षेत्र की मंागों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि पिछले 6 वर्षों में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा विकास की आंधी चली है। किसान आयोग का गठन करके मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में एक और मील पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि शाहबाद की हाकी खिलाड़ी सुरेंद्र कौर को डीएसपी लगाकर खिलाडिय़ों का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने मंागों को स्वीकार करने के लिए बाद में मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व मंच संचालक प्रो. वीरेंद्र, मीडिया सलाहकार सुंदरपाल, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री प्रसन्नी देवी, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, बंता राम, साहब सिंह सैनी, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन मेवा सिंह, नगरपालिका प्रधान सुदर्शन कक्कड़, रणधीर चडूनी, डा. प्रदीप गोयल, जिला प्रधान कांग्रेस जय भगवान शर्मा तथा भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment