Thursday, August 25, 2011

मकान की छत गिरने से बच्ची की मौत, मां-बेटी घायल


 घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
    गांव गढ़ी खजूर के डेरा सिक्लीगर में एक मकान की छत गिरने से मकान में सो रहा परिवार दब गया। छत गिरने से मकान में सो रहे एक महिला व उसके दो लड़कियां बुरी तरह से घायल हो गई। जिसमें से एक लडक़ी ने बाद में दम तोड़ दिया।
बुधवार को सुबह डेरा सिगलीगर निवासी बलजीत मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था और घर में उसकी पत्नी गुलाबों, पांच वर्षीय बच्ची सुनीता व पंद्रह दिन की बच्ची सोई हुई थी तो अचानक बारीश के कारण उनके घर की छत व दीवारें गिर गई। छत गिरने से मकान के अंदर सो रही गुलाबों व उसकी दोनों लड़कियां दब गई। छत गिरने आवाज सुनते ही आसपास के लोग इक्कठे हो गए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गुलाबों व उसकी लड़कियो को बाहर निकाला। 
्र जैसे ही तीनों को अस्पताल की ओर ले जा रहे थे तो पांच वर्षीय बच्ची सुनीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। छत व दीवारें गिरने से गुलाबों की टांग टूट गई। जिनकों घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया गया। 
वहीं दूसरी ओर मजदूर बलजीत की आर्थिक सहायता के लिए सैंकड़ों ग्रामीण जिला उपायुक्त से भी मिले।


पंचो की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ जांच शुरू 
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
ददलाना के सरपंच व उसके पति पर मनमानी करने के आरोप की जांच शुरू हो गई है। जांच पर निष्पक्षता से कार्रवाई करने के लिए सभी शिकायत करता पंचों को 30 अगस्त को खंड कार्यालय में बुलाया गया। 
ददलाना के पंच मांगेराम, सतपाल, राजेंद्र, सुरेंद्र, रीना देवी, मांगेराम, हंसराज ने पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में गांव के सरपंच के विरूद्ध शपथ पत्र देकर ये आरोप लगाए थे कि गांव में महिला सरपंच बनी हुई है लेकिन उसके सारे कार्य उसका पति राजपाल करता है और दोनों ही गांव में कोई भी कार्य करवाने के लिए अपनी मनमानी करते है व हमें बात बात पर डरातेे धमकाते है व कहते है कि हम तो गांव में इसी प्रकार से कार्य करेगें।
पंचों ने लिखित शिकायत में ये भी बताया था कि गांव की सरपंच सरोज रानी कभी भी पंचायत की बैठक में नही आती और पंचायत का सारा कार्य उसका पति राजपाल संभालता है। पंचों द्वारा दिए गए शपथ पत्र पर कार्यालय द्वारा जांच आरंभ कर दी गई है। 
इस संबंध में बीडीईओं राजबीर खुंडिया ने बताया कि ददलाना सरपंच के विरूद्ध लगे आरोप पर जांच आरंभ कर दी है। और मामले की सच्चाई पता लगाने के लिए 30 अगस्त को दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया गया है।


अन्ना हजारे के समर्थन में घरौंडा बंद कल
घरौंडा प्रवीण सोनी/तेजबीर
    दिल्ली के रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थन में कल घरौंडा बंद करने का निर्णय लिया है। शहर के अनेक बुद्धिजीवी वर्गाे ने आज एकत्रित होकर एक बैठक कर शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से घरौंडा बंद करने का निर्णय लिया है। 
बैठक के बाद समाज सेवी ओंकार शर्मा, सुदर्शन जुनेजा, राजेश आचार्य, गगनदीप विग, संदीप टोनी, विनोद पाल, विवेक गुप्ता, राजेश काला, लाला राधेश्याम, राकेश गोयल, दीपक जांगडा आदि ने एकत्रित होकर नई अनाज मंडी, मंडी मनीराम, मंडी दीपचंद, तकिया बाज़ार, सनातन धर्म मंदिर रोड़, रामलीला मैदान, रेलवे रोड़, मेन बाजार, अराईपूरा रोड़, डिंगर माजरा रोड़, सभी निजी व सरकारी स्कूलों व शहर के मुख्य स्थानों पर जाकर वहां के दुकानदारों से इस आंदोलन में सहयोग करने व घरौंडा  बंद करने का आह्वान किया। 
उन्होंने शहर की जनता से भी अपील की है कि वे इस आंदोलन में भाग लेकर अन्ना हजारे के हाथ मजबूत करें।

No comments:

Post a Comment