असन्ध दीपक पांचाल
हजकां जिलाध्यक्ष पवन शाहपुर ने कहा कि भ्रष्ट राजनैतिकों को राजनीति से बाहर करने के लिए पार्टी सुप्रीमों के आदेशों से विशेष जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते अगामी 9 अगस्त को करनाल जिले में होने सन्यास लो आंदोलन में हजारों की संख्या में लोग पंहुचेंगे।
पवन शाहपुर नगर के करनाल रोड़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे ग्राम-ग्राम जाकर लोंगों को कांग्रेस और इनेलो के भ्रष्ट नेताओं की करतूतों से अवगत कराए और यह समझाने का प्रयास करे कि राजनीति को पूर्व की तरह पाक और साफ करने के लिए इन भ्रष्ट नेताओं को पूरी तरह नकारना होगा। शाहपुर ने कहा कि भ्रष्ट नेताओं को सन्यास लेने की सीख देने वाला यह आंदलोन ऐतिहससिक होगा और प्रदेश की जनता का इसके प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि आज कांग्रेस हों यां इनेलो सभी पार्टियों ने सत्ता का प्रयोग जनता का खून चूसने के लिए किया है। उन्होने कहा कि हजकां सुप्रीमो चौ.कुलदीप बिश्रोई प्रदेश में साफ सुथरी छवी को लोगों को राजनीति में लाने की सोच रखते हैं और ऐसा तभी सम्भव होगा यदि जनता भ्रष्ट नेताओं को घर बैठाने का मन बनाएगी।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष बालकिशन शर्मा,हलका प्रधान मेहर पोपड़ा,बुटा सिंह,ज्ञान चंद गर्ग,सुल्तान हथलाना,राकेश खोखर,रामकुमार फूसगढ़,राजेश अरोड़ा,कर्मसिंह चोरकारसा,सुरेन्द्र जाणी,राजेश पाढा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं की हल्का स्तरीय बैठक आयोजित
असन्ध दीपक पांचाल
आगामी 16 अगस्त को असंध विधान सभा के पोपड़ा,सालवन एवं नरूखेड़ी सहित तीन गांवों में प्रस्तावित जनसभाओं के दृष्टिगत भाजपा कार्यकर्ताओं की एक हलकास्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा मण्डल प्रधान बृज टक्कर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष जंगबहादुर चौहान ने कहा कि कांगे्रस पार्टी भष्टाचार की पर्याय बन चुकी है। इसके अलावा विदेशों में जमा काला धन वापसी देश के आम नागरिक की आवाज बन चुका है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांगे्रस पार्टी से इन दोनो ही मुद्दों पर किसी तरह की उम्मीद अब बेमानी है। जनसभाओं एवं अपने जनजागरण अभियान के अन्तर्गत भाजपा कांगे्रस पार्टी की जनविरोधी नीतियों का काला चिठ्ठा आम जनता के बीच खोलेगी। प्रस्तावित जनसभाओं में पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान मुख्य वक्ता होंगे। बैठक में जिला महामंत्री मेहर सिंह,हरिकिशन अरोड़ा,सज्जन अत्री,दरबारा सिंधड़,जयकुवंर,प्रदीप गोयल,राजेश पोपड़ा,सतबीर जाणी,सतबीर हथलाना,रविन्द्र जैन,राजकुमार शर्मा ने विचार रखे।
नौजवान सभा ने किया जंतर-मंतर पर प्रस्तावित धरने की रणनीति पर विचार विमर्श
असंध दीपक पांचाल
स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में अखिल भारतीय नौजवान सभा की एक बैठक हुई। बैठक में आगामी 11 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित धरने की रणनीति पर विचार विर्मश किया गया। प्रदेश महासचिव एडवोकेट पवनकुमार सैनी व कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता विनोद तोमर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने पर भी बल दिया गया। वामपंथी नेताओं ने बताया कि मंहगाई,बेरोजगारी व भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सात दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में आगामी 11 अगस्त को हरियाणा की बारी है। इसमें भाग लेने के लिये एक पच्चीस सदस्यीय दल असंध से भी शिरकत करेगा। किसान नेता सतपाल बैनीवाल,अंगे्रज नारंग,अशोक कुमार,राजवीर दूहन,सुभाष व रणधीर ने भी विचार रखे।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे स्कूली बच्चे
असंध दीपक पांचाल
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये कस्बे के विभिन्न स्कूलों में तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिये अभ्यासरत विद्यार्थी खासी मेहनत कर खूब पसीना बहा रहे हैं। विवेकान्द विद्या निकेतन के चेयरमैन महेन्द्र श्योकन्द ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थी भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। अध्यापिका प्रीति तनेजा की अगुवाई में देशभक्ति पर आधरित एवं भारतवर्ष की समृद्ध एवं विविधता में एकता की विरासत का आईना प्रस्तुत करते इस कार्यक्रम के प्रति प्रतिभागियों में विशेष उत्साह है।
No comments:
Post a Comment