कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
करनाल
करनाल के गाँव गगसीना में ओनर किलिंग के चलते एक 15 साल की लडकी की संदिग्ध परस्थितियों में मौत ! पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ किया हत्या का मामला दर्ज मगर कैमरे के सामने कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं|
हरियाणा में ओनर किलिंग की घटनाएँ लगातार सामने आ रही है अपनी इज्जत की खातिर यह धर्म के ठेकेदार किसी कोई भी मौत की नीद सुला देते हैं ऐसा ही एक मामला करनाल के गाँव गगसीना में सामने आया है जहां एक 18 साल की नेहा नाम की लडकी का प्रेम जींद के गाँव छाना का रहने वाला संदीप जिस की बहन की शादी गगसीना में हुई थी और वह अक्सर अपनी बहन को मिलने के बहाने नेहा को मिलने आता था कुछ दिन पहले नेहा और संदीप दोनों घर से भाग गए थे और इस मामले की पुलिस को भी सुचना दी गई थी ! 15 दिन पहले इन दोनों को यु पी के बरेली से पकड़ लिया था ! और इस मामले में लडके को पुलिस ने गिरफ्तार कर करनाल जेल में भेज दिया था जबकि लडकी को उस के माता पिता के हवाले कर दिया था ! दो दिन पहले ही सूत्रों के हवाले से खबर है की लडकी को मार दिया गया है और उस की लाश को जला दिया गया है इस बात को लेकर पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने इस मामले की जाँच कर 24 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है परन्तु पुलिस का कोई भी आला अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है साफ है की पुलिस अपनी छवि बचाने के लिए मिडिया से बच रही है |
No comments:
Post a Comment