घरौंडा-25 जून(प्रवीन सोनी)
विधायक नरेंद्र सांगवान ने सरकार द्वारा केरोसीन, डीजल व रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रसोई गैस के रेट में 50 रुपए और डीजल के दामों में 3 रुपए की वृद्धि कर आमजन विरोधी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि इससे महंगाई अब और ज्यादा बढ़ेगी।
सांगवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता का खून चूसने का काम कर रही है। पहले से महंगाई के बोझ तले दबी जनता पर अब अतिरिक्त बोझ लाद दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर बार कोई न कोई झूठा बहाना बनाकर तेल, डीजल, केरोसीन व रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर दी जाती है। यह सरकार महंगाई पर काबू पाने में असमर्थ है। इस सरकार को गरीब आदमी की कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस सरकार केवल पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है। सभी नीतियां और योजनाएं पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है। आम आदमी को महंगाई की चक्की में पीसा जा रहा है।
सांगवान ने कहा कि यह सरकार लोगों के मुंह से रोटी का निवाला छीनने का काम कर रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले समय में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है। कांग्रेस सरकार लोगों का भरोसा खो चुकी है। सांगवान ने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
No comments:
Post a Comment