लाडवा ब्यूरो
भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को लाडवा विद्युत निगम कार्यालय से कर्मचारियों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना था किविद्युत निगम के अधिकारी अपनी मन मर्जी से किसानों की घरेलू बिजली के कनेक्शन काट रहे है और किसानों के ही खिलाफ मामले दर्ज करवा रहे हैं। भाकियू नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसानों के बिजली कनेक्शन नहीं जोड़े जाएंगे और दर्ज कराए मामले वापस नहीं लिए जाएंगे, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
भाकियू कार्यकर्ताओं की अगुवाई प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी कर रहे थे। किसानों ने ताला जड़ने के बाद जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार राजेंद्र गुप्ता, लाडवा थाना प्रभारी मलकीत सिंह पुलिस बल के साथ निगम कार्यालय में पहुंचे और किसानों व भाकियू नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। भाकियू नेताओं व किसानों ने 11 बजे ताला जड़ा और कई घंटे के बाद नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद ताला खोला, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। अधिकारियों व किसानों के बीच कई घटे वार्ता चली लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। किसानों का कहना था कि निगम का एसडीओ होशियार सिंह किसानों के साथ नाइंसाफी कर रहा है और किसानों को जबरन बिजली कनेक्शन काट उन्हीं पर अफसरशाही दिखाते हुए मामले दर्ज करवा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बपदा रोड पर रहे किसान सुच्चा सिंह, हुकम चंद, रामकिशन, बबली, नरेश कुमार व रामकिशन के घरेलू कनेक्शन शहरी बिजली से काटकर ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ दिए, जबकि उनके निवास शहर में है और वह नगरपालिका के अंतर्गत आते हैं। यह किसान नगरपालिका के सभी गृह कर आदि भी अदा करते है। इसके बावजूद भी बिना किसी सुचना व नोटिस के निगम के अधिकारियों ने उनकी बिजली काट दी और उन्हीं पर मामला दर्ज करवा दिया है। जिसकी लेकर किसान जिला उपायुक्त तक गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है। भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकार जानबूझकर उनको तंग कर रही है और निगम के माध्यम से उन पर झूठे मामले दर्ज करवा रही हैं। कार्यालय समय के दौरान कोई भी समाधान न निकलने पर किसानों ने शहर के मुख्य बाजारों व सड़कों पर सरकार व निगम के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, जिला अध्यक्ष मेहर सिंह, मंडल प्रधान बाबू राम, हेम राज, विजय मेहता, संजीव, मेहर सिंह, धर्मबीर, बलदेव, सुरता राम, जोगिंद्र सिंह, माम चंद, लाल राम, मदन लाल, माम चंद बपदी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment