करनाल, सुरेश अनेजा
कलवेहड़ी गांव स्थित बाबा रामदास गिरी की कुटिया पर आयोजित ग्रीष्मकालीन भंडारे में श्रद्धा की बयार बही। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जी का आशीर्वाद हासिल किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र बतरा ने साधु-संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गायक मासूम ठाकुर व महेश गांधी ने भक्ति संगीत कार्यक्रम पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। बीआरडी विद्यापीठ के बच्चों ने राधा-कृष्ण का नृत्य कर श्रद्धालुओं का मन मोहा। बाबाजी की समाधि पर साल में दो बार भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह परंपरा 1966 से चली हुई है। क्षेत्र के लोगों की बाबा में गहरी आस्था है तो विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग भंडारे के अवसर पर यहां पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर बस अड्डे से बसों की व्यवस्था की गई तो कलवेहड़ी चौक से कुटिया तक वाहनों की व्यवस्था बनाई गई। बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।
स्वामी सत्यानंद जी तीर्थ व स्वामी रजनीशानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्ति मार्ग पर चलकर जीवन सुखी बनाने का संदेश दिया। मनुष्य को अपना जीवन दूसरों के कल्याण में लगाना चाहिए। कुटिया में शीतकालीन 92वां भंडारा 25 दिसंबर को होगा। इस मौके पर चौधरी वेदपाल, विधायक सुमिता सिंह, पीएफ कमीश्नर केएल गोयल, महेंद्र सिंह, अशोक यादव, कपिश मेहरा, दर्शना बतरा, यश बतरा, जुगल, देव रत्न, पम्मी खन्ना, राजिंद्र मोहन, सुभाष गुरेजा, एनआरआइ प्रीतम सिंह, डेनी, आशा गुप्ता, पूजा, कान्या व वरुण मनोचा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment