घरौंडा (प्रवीन सोनी)
ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते गांव बरसत में जलघर के समीप वाली गली में पानी खड़ा रहने के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है। गली में पानी की निकासी न होने से इस गली में चौबीस घंटे पानी खड़ा रहता है। टूंटियां में पानी आने पर तो इस गली का इतना बुरा हाल हो जाता है कि यह गली तालाब का रूप धारण कर लेती है और रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है। मौहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत अनेक बार ग्राम पंचायत को की है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है।
गांव बरसत गली में भरा खड़ा पानी।
छाया-तेजबीर
मौहल्ला निवासी ज्ञानों देवी, सौम्मी, चरणजीत, मुनेश, रानी, रामसिंह, नरेश, राजू व गीता आदि का कहना है कि हमारी गली में पानी की निकासी का कोई साधन नही है जिसका प्रमुख कारण गली के आगे मेन सडक़ का ऊंचा होना है। दुसरा गली में नालियों की सफाई हुए कई कई दिन बीत जाते है। लेकिन सफाई इस गली में आने की जहमत तक नही उठाते। गली में पानी खड़ा रहने के कारण महिला विशेषकर बच्चों का घर से निकलना भी दुभर हो गया है और पानी खड़ा रहने के कारण इस पानी में मच्छर व मक्खियां पैदा हो रहे है। जिससे बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।
गली की सफाई व पानी की निकासी के बारे में जब सरपंच से बात की जाती है तो वे एक ही बहाना लगाकर टाल देते है कि गांव में ग्रांट नही आ रही है जब ग्रांट आएगी तो गली ठीक करवा दी जाएगी।
=========================================================================
बिरादरी को जनगणना में जांगड़ा ब्राह्मण दर्ज कराने की अपील।
घरौंडा (प्रवीन सोनी)
अखिल भारतीय जांगड़ा ब्राह्मण सभा की एक बैठक जांगड़ा धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्यवान जांगड़ा ने की।
बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 1 जुलाई से जाति के आधार पर जनगणना शुरू कर रही है। उन्होंने सभी जांगड़ा समुदाय के लोगों से अपील की कि वे इस जातीय गणना में अपनी जाति जांगड़ा ब्राह्मण ही दर्ज करवाए। ताकि जांगड़ा ब्राह्मण समाज अपने अधिकारों से वंचित न सके।
इस मौके पर कृष्ण जांगड़ा, धर्मपाल जांगड़ा, सुनील जांगड़ा, अनिल जांगड़ा, राकेश जांगड़ा, राजकुमार जांगड़ा, सोहनलाल, आज़ाद सिंह जांगड़ा, रणजीत जांगड़ा, जयपाल जांगड़ा, सुलतान सिंह जांगड़ा, देवेंद्र जांगड़ा, सतीश जांगड़ा आदि मौजूद रहे।
**********************************************************************************
डॉ. मुकेश मणि बने आयुर्वेद परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष।
घरौंडा (प्रवीन सोनी)
आयुर्वेद के प्रचार प्रसार में विश्व प्रसिद्ध संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर मिश्र ने आयुर्वेद विश्व परिषद् करनाल व पानीपत के वर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ. मुकेश मणि को आयुर्वेद विश्व परिषद् का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया।
डा. मणि आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार में पिछले बीस वर्षो से संलग्न है। इन्होंने आयुर्वेद की औषधियों के निर्माण में विशेष उपलब्धियां प्राप्त की है और हजारों रोगियों का ईलाज करके आयुर्वेद को गौरवाविंत किया है। इनकी इस नियुक्ति पर हरियाणा के आयुर्वेद प्रेमियों और इनके समर्थकों एवं प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
No comments:
Post a Comment