करनाल 24 जून, सुरेश अनेजा
उपायुक्त एवं नगर निगम की आयुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने लोगों को आगाह किया कि वे स्थानीय जनकपुरी व उसके साथ लगती बाल्मीकि बस्ती के बीच स्थित निचले लेवल (लो-लाईंग) क्षेत्र की अनाधिकृत कालोनी में प्लाट या मकान न खरीदें क्योंकि बरसात के मौसम में यहां के मकानों में पानी अन्दर घरों घुस जाता है जिससे लोगों को जान माल के भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र में जिन लोगों ने मकान बना रखे हैं वे पूर्ण रूप से अवैध है इसलिए इस कालोनी में नगर योजना व नगर-निगम द्वारा रोक की अनदेखी कर मकान बनाना भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में नई अवैध कालोनियों के विकसित होने पर रोकथाम लगाने के लिये जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में संबंधित क्षेत्र का तहसीलदार व पुलिस विभाग की टीम शामिल होकर अवैध रूप से बनाए गए सडक़े, मकान, चारदीवारी व भवन आदि को जे.सी.बी. चलाकर नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि जिला में अवैध कालोनियों को विकसित नहीं होने दिया जायेगा।
उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की है कि वे अवैध कालोनियों के रोकने में पूर्ण सहयोग दें तथा किसी भी अवैध कालोनी में प्लाट या मकान न खरीदें, न किसी किसी सगे-संबंधी को खरीदने की सलाह दें।
No comments:
Post a Comment