Sunday, June 26, 2011

पुलिस ने गेहूं से भरे गोदाम को कब्जे में लिया

युमनानगर कुलदीप सैनी 
यमुनानगर के कस्बा छछरौली के गांव चुहडपुर में देर रात पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कर सैंकडों कोंफेड की गेहूं से भरी बोरिया बरामद की है |इस मकान में गेहूं का एक गोदाम बनाया हुआ था जिसके कमरों में बाहर गेहूं की सैकडों बोरिया पडी हुई थी यह गेहूं बीपीएल परिवार को लोगों को वितरित की जानी थी लेकिन उन तक यह गेहूं पहुंचकर यह व्यपारियों के हाथ लग रही थी जिसे बेचकर व्यपारी मोटा मुनाफा कमा रहे थे फिलहाल पुलिस ने गेहूं से भरे गोदाम को कब्जे में ले लिया है लेकिन गोदाम का मालिक पुलिस की गिरफ्त  से दूर हो गया है !

 गरीबो  के मुंह का निवाला बनने वाली गेहूं उन तक पहुंचकर यह गेहूं बडे बडे व्यपारियों के हाथों बिक रही है मिलीभक्त के चलते यह कोंफेड की यह  गेहूं सरकारी गोदामों से निकलती तो है गरीबों का निवाला बनने के लिए लेकिन कुछ अधिकारी डिपू होल्डर मिलकर इसे चंद पैसों के लिए गरीबों के मुंह से छीन कर उन्हें व्यपारियों के हाथों बेच रहे है और ऐसे ही एक व्यपारी के गोदाम पर छापा मारा यमुनानगर की छछरौली पुलिस नेछछरौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चुहडपुर के एक गोदामनुमा घर पर छापा मार कर लगभग 400 बोरी कोंफेड हेफड की बरामद की है लेकिन पुलिस का छापा लगते ही गोदाम मालिक फरार होने में कामयाब हो गया फिलहाल पुलिस ने इस गोदाम में पडी गेहूं को कब्जे में ले कर अपनी कार्रवाई षुरू कर दी है !
फ़ूड सप्लाई विभाग के इस्पेक्टर  वीरेंदर ने बताया की यमुनानगर के कस्बा छछरौली के गांव चुहडपुर के इस गोदाम नुमा घर के अंदर एक कमरे में गेहूं की बोरियों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था और कमरे के बाहर भी बोरियों के चटठे लगे हुए थे यही नही तिरपाल के नीचे भी कोंफेड हेफड की बोरिया पडी हुई थी यही नही इस गोदाम में अक्सर सराकरी गेहू  को लाकर यही से उसी खरीद फरोख्त होती थी क्योंकि जहां एक और गेहंूसे भरी हुई बोरिया इस बात की गवाही दे रही थी ! वही कोंफेउ की खाली बोरिया भी जहां पडी इस बात को दर्षा रही थी और इस गेहंू को लाने ले जाने के लिए दो टैक्टर ट्रालियों का सहारा लिया जाता था नेष्नल हाईवे नंवर 73 पर बना हुआ यह गोदाम आज तक किसी भी अधिकारी की नजर क्यों नही पडा यह सबसे बडा स्वाल है !

No comments:

Post a Comment