इन्द्री 21 जून खुशबु गोयल
आजकल शहर में अतिक्रमण का बोलबाला है। दुकानदार अतिक्रमण कर उपायुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उपायुक्त ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि किसी भी शहर में अतिक्रमण नहीं किया जायेगा। इसके लिए बकायदा सभी नगरपालिका सचिवों को आदेश भी जारी किये गये थे। लेकिन इन आदेशों का न तो नगरपालिका सचिवों पर कोई असर है न ही दुकानदारों पर। कस्बे का मेन बाजार पहले से ही तंग है और बची खुची कसर दुकानदारों ने पूरी कर दी है। इस बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर चार-चार फु ट आगे सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है।
जिस कारण बाजार का रास्ता काफी तंग हो गया है। यहां तक कि कई बार इस बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर कोई ब्यक्ति इन दुकानदारों से अतिक्रमण बारे बात करता है तो दुकानदार उससे लडऩे भिडऩे लगते हैं। गाली गलौच करने लगते हैं। कई बार लोग नगरपालिका सचिव से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन सचिव महोदय इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। लोग इस बारे में नगरपालिका अध्यक्षा राजदुलारी के पति कमल से भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन ढाक के वही तीन पात। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के बारे में मुनादी भी करवाई गई लेकिन उसके बाद न तो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया न ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई। अब दुकानदारों के हौंसले इतने हो गये हैं कि वे अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हैं। यहां तक कि कई दुकानदार तो शिकायतकर्ताओं को धमकियां तक देने लगे हैं।इस तरह दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से लगता है कि उनको नगरपालिका अध्यक्षा और नगरपालिका सचिव का संरक्षण प्राप्त है। ऐसा करके दुकानदार उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना कर रहे है। रामकुमार,रमेश कुमार,सुरेश,नरेश,बंटी,श्याम और रघुबीर का कहना है कि अगर नगरपालिका सचिव ने यह अतिक्रमण नहीं हटवाया तो वे इसकी शिकायत सीधे ही उपायुक्त से करेंगे।
No comments:
Post a Comment