करनाल, सुरेश अनेजा
हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हिसार संसदीय सीट उनकी पारिवारिक सीट है। इस सीट से उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लडे़गा। सीट से किस सदस्य को चुनाव लड़ाया जाए, इसका निर्णय पार्टी की हाई पावर कमेटी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग राज्यपाल से की जाएगी। माडल टाउन स्थित हजकां के ब्लाक अध्यक्ष राकेश खोखर के आवास पर कुलदीप बिश्नोई पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। सरकार ने कर्म सिंह हत्याकांड में भले ही एक पूर्व मंत्री व पूर्व सीपीएस का इस्तीफा लिया हो, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से सरकार का चेहरा बेनकाब हो रहा है कि वह भ्रष्टाचार में किस हद तक मंत्रियों के साथ है। इन दोनों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हजकां चुप नहीं बैठेगी और वह कर्म सिंह के परिजनों के साथ हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वह प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की मांग राज्यपाल से करेंगे। बिश्नोई ने कहा कि पार्टी के बागी विधायकों को लेकर 18 जुलाई तक फैसला आने की संभावना है। चूंकि इस मामले को लेकर 18 जुलाई की तारीख हाईकोर्ट में लगी हुई है। उन्हें लगता है कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष अपना निर्णय सुना देंगे। इस दौरान हजकां व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल गर्ग, जिलाध्यक्ष पवन शाहपुर, जीत राम कश्यप व बलबीर शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment