प्रवीण सैनी साढौरा
नकटी नदी मे आये बारिष के पानी से साढौरा कप्तान माजरी की सडक का हिस्सा बह गया। आप को यह सुनकर हैरानी की बात होगी की कालेज के छात्र छात्राऐ सडक मे पोडी लगाकर कालेज मे पेपर देने निकली है। जी हॉ सडक मे था गहरा गढा। लेकिन कालेज मे जाना जरूरी जिस कारण टुटी सडक मे पोडी रखी गई और सिलसिला चला दुसरी और जाने का। जी हॉ जिन को पेपर देना है वो जायेगे पोढी से चढकर। एक एक करके कुछ छात्र दुसरी और गये।
लेकिन दुसरी और खडी देखती रही छात्राऐ। राकेष व कालेज की छात्रा पुजा ने बताया की आज उनका बी ए वन कम्पूटर साईस की पेपर है। गहरे गडे के कारण बस भी नही जा सकती थी दुसरी और। क्या था मामला एक दिन पहले रूक रूक कर बारिष चलने से नकटी नदी मे आया पानी जो कस्बे के आई टी आई के साथ से गुजरता हुआ कालेज की साढौरा कप्तानमाजरी सडक को बहा ले गया।कालेज के लडको ने कहा की किस की है लापरवाही। प्रषासन के दावो की खोल रही है पोल टुटी सडक।गौरतलब है की कुछ दिनो पहले ही बनाई थी लोक निर्माण विभाग ने सडक। एक बारिष ही बहा ले गई सडक को। पानी निकालने के लिऐ पुलिया का भी नही किया ईन्तजाम। सुबह से ही पेपर देने के लिऐ छात्राऐ खडी रही टुटी सडक के किनारे पर। कालेज के प्राचार्य रणपाल ने पेपर का स्थान दुसरी जगह पर बदला। डी ए वी कालेज की जगह एक्सिस बैक के साथ बने डी ए वी स्कुल मे होगा पेपर।
No comments:
Post a Comment