Friday, June 24, 2011

काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया


यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 यमुनानगर डिपू के सैंकड़ों कर्मचारियों ने हरियाणा रोड़वेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वïन पर काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कश्मीरी लाल और अमर सिंह बकाना ने की। आज सुबह करीब नौ बजे सभी कर्मचारी कर्मशाला प्रांगण में इक्टठा  होना शुरू हुए, वहां से जुलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बस स्टैंड़ पर पहुंचे।

 यमुनानगर बस स्टैंड पर अपनी मांगो को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए।  
छाया: कुलदीप सैनी 

विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय उप प्रधान रतन सिंह कलानौर और ओम प्रकाश बड़शामी ने बताया कि कर्मचारी सरकार के साथ  प्राईवेट परमिटों को रद्द करवाने के लिए एक लंबी लडाई लड़ रहे हैं जो कि कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार भी है लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी सरकार के नियमों की उल्लंघना कर कर्मचारी नेताओं पर झूठे मुकदमें बनवा रहें हैं। भिवानी डिपू के महाप्रबंधक ने तो इन्सानियत की सारी हदें लांघते हुए एक कर्मचारी पर 311, 2ए,बी,सी लगाकर उसको नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया है। दोनों नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते इन तानाशाह अधिकारियों पर नकेल डाली जायें तथा भिवानी डिपू के महाप्रबंधक को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जायें तथा कर्मचारी नेता को डयूटी पर बहाल किया जाए अन्यथा रोडवेज के तमाम कर्मचारी ऐसे अधिकारियों पर स्वयं नकेल डाल देंगे। 
युनियन के मुख्य सलाहकार हरि नारायण शर्मा और फूल कुमार ने कहा कि कर्मचारी अपने सभी आंदोलन शान्ति पूर्ण तरीके से चला रहे हैं लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी जो सरकार को बदनाम कराने के फिराक में हैं कर्मचारियों पर लाठी चार्ज जैसी घृणित कार्रवाईयां करा रहें है। दोनों नेताओं ने बताया कि आज रोड़वेज के बेड़े में बसो की संख्या बहुत कम है जिस कारण प्रदेश के यात्रियों तथा विद्यार्थियों को सफर में भारी परेशानियां पेश आ रही है। रोड़वेज कर्मचारी बेडें में बसो की संख्या कम से कम आठ हजार करने की सरकार से मांग कर रहे है जिस से यात्रियो को सुविधा तो मिलेगी ही साथ में प्रदेश के करीब पचास हजार बेरोजगारो को भी रोडवेज में रोजगार मिलेगा। उन्होने जनता से अपील की कि ये लडाई जनता की भी है क्योंकि ये विभाग सीधे तौर पर जनता से जुडा हुआ है इसलिए जनता को भी कर्मचारियों के साथ सहयोग करना चाहिए तभी जनता के खून पसीने की कमाई से बनाये विभाग बच सकेगा। विरोध प्रदर्शन को वरयाम सिंह, महीपाल सोडे, विजय कुमार, रणधीर सिंह, रमेश कुमार शर्मा, श्याम लाल नरवाल, राजबीर पिंडोरा, अमरीक सिंह, देव सिंह, अशोक कुमार, नंद लाल आदि नेताओं ने भी सम्बोधित किया। 
==========================================================================================
सेना में भर्ती के लिए उमड़े युवक 


यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)।
 तेजली खेल परिसर मे आज जिला यमुनानगर व पंचकूला के सिक्ख, मजहबी सिक्ख व रामदासिया को छोडकर अन्य जातियों के युवकों की सेना में भर्ती सिपाही सामान्य डियूटी के पदों हेतू 2500 से 3000 तक  के बीच युवक तेजली खेल परिसर में पहुंचे इनमें से लगभग 2500 युवक 1.6 किलोमीटर लम्बी दौड में शामिल हुए और उनमें से केवल मात्र 225 युवक दौड में सफल हुए हैं। 


सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला छावनी के निदेशक कर्नल एसके प्रसाद ने बताया कि  सुबह लगभग 3 बजे से ही युवक तेजली खेल परिसर में आना शुरू हो गए थे।  उन्होंने बताया कि अगले 4-5 दिनों में तेजली खेल परिसर में सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं की संख्या काफी बढऩे की संभावना है अत: पुलिस प्रशासन को काफी मुश्तैद रहना होगा।  उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से हर प्रकार के प्रबंध पूर्ण किये हुए है तथा पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सेना व जलापूर्ति विभाग द्वारा पीने के स्वच्छ पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। ट्रोमा सैंटर सिविल अस्पताल यमुनानगर की एम्बुलैंस हर समय तेजली खेल परिसर में तैयार खडी है तथा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रोमा सैंटर में ही एक कोल्ड रूम की व्यवस्था की गई है ताकि दौड एवं अन्य शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया से गुजरते हुए किसी युवक को कोई परेशानी न हो। उन्होंने जिला उपायुक्त अशोक सांगवान व प्रशासन के अन्य अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने तथा तेजली खेल परिसर के आसपास कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मितेश जैन व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की। 
कर्नल प्रसाद ने बताया कि  24 जून को जिला अम्बाला व केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ के सिक्ख, मजहबी सिक्ख व रामदासिया को छोडकर अन्य जातियों के युवकों की भर्ती सिपाही सामान्य डियूटी के पदों हेतू होगी तथा 25 जून को जिला कैथल के सिक्ख, मजहबी सिक्ख व रामदासिया को छोडकर अन्य जातियों के युवकों की भर्ती सिपाही सामान्य डियूटी के पदों हेतू होगी व 26 जून को जिला कुरूक्षेत्र व करनाल के सिक्ख, मजहबी सिक्ख व रामदासिया को छोडकर अन्य जातियों के युवकों की भर्ती सिपाही सामान्य डियूटी के पदों हेतू होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे दलालों के झांसे में न आए। कोई भी दलाल किसी भी युवक को सेना में भर्ती नहीं करवा सकता। युवक अपनी योग्यता के बल पर ही सेना में भर्ती हो सकते हैं। यदि कोई युवक दलालो के झांसे में आता हुआ पकड़ा गया तो उस युवक व दलाल के विरूद्घ कडी कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। 
################################################################################
 शिक्षको के लम्बित कार्य पूरे करवाये
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)।
  हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 संबंद्ध हरियाणा कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने आज विभिन्न कार्यालयों का दौरा कर शिक्षको के लम्बित कार्य पूरे करवाये। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रधान प्रदीप सरीन व जिला सचिव जयदेव आर्य ने बताया कि पहले संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर जिला उप शिक्षा अधिकारी कुलदीप मेहता से सम्पर्क किया व शिक्षकों के एसीपी, फिक्शेसन, जीपीएफ, एडवांस लोन, कार लोन, मकान अग्रिम राशि आदि अनेक कार्यो का निपटारा करवाया। इसके साथ ही अन्य कार्य भी निपटाएं। प्रत्येक कार्य जो तुरंत नहीं हुए उनके लिए दस दिन की सीमा निर्धारित की, यदि कोई आपत्ति है तो एक ही बार में होगी। इसके बाद संघ का प्रतिनिधि मंडल कार्यकारी उप खजाना अधिकारी गुरदेव सिंह वालिया से मिला व मुख्य रूप से जनवरी 2006 से लगे अध्यापको के प्रान नं शीघ्र जारी करने की मांग  की गई जिसके बारे में अधिकारी ने एक सप्ताह में राशि जमा कराने व नंबर अलाट करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में साहब सिंह, वेद प्रकाश, राकेश कुमार, ललित कुमार, राजकुमार, अमरनाथ, साहब सिंह, सोहन लाल, राजकुमार, जगदीश मेहता, राम अवध, विपिन मिश्रा, अनुरोध कुमार व सुशील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। 
**********************************************************************************
बिजनोर के रहने वाले बाप बेटे की सड़क हादसे में  मौत 
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 होनी बलवान है जिसका प्रमाण है यमुनानगर में हुई सडक दुर्घटना। बिजनौर में रहना वाला परिवार गर्मी की छुट्टिïयो को देखते हुए माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए घर से निकला और क्वालिस गाडी में ड्राईवर सहित 11 लोग सवार थे और गाडी सडक किनारे खडे ट्रक में जा टकराई जिस कारण बाप बेटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि बिजनौर से चलने के बाद यह लोग हरिद्वार में चले गए ओर वहां से इन लोगों ने अमृतसर और फिर वैष्णों देवी का कार्यक्रम बनाया। हरिद्वार में स्नान करने के बाद यह लोग अमृतसर के लिए रवाना हुए और सहारनपुर से होते हुए यमुनानगर में पहुंचे। यमुनानगर से अंबाला की तरफ जाने की बजाए यह कुरूक्षेत्र की तरफ मुड गए और यहीं गांव औरंगाबाद के पास इनकी क्लालिस गाडी सडक किनारे खडे ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाडी के परखच्चे उड गए। टक्कर लगने के बाद गाडी के सभी दरवाजे भी पूरी तरह लॉक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलो को गाडी से किसी तरह निकाला व पुलिस को इसकी सूचना दी। घायलो को तुरंत ट्रामा सैंटर भिजवाया गया लेकिन हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई। मृतको के नाम आलोक व संयम हैं। इसके अतिरिक्त घायलों में राजीव, राजीव की पत्नी सूची, बेटी कनिशिका, चाचा अमित, आलोक की पत्नी दीप्ती, बेटा मानक और बेटी रितिका शामिल हैं। 
.....................................................................................................................................................................*********************************************************************************
फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 ब्रास स्क्रैप की राशि दिये जाने के बाद स्क्रैप व दस लाख रूपये वापिस ना करने पर पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
तिलकराज विनायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी फैक्ट्री है जिसमें वह ब्रास स्कै्रप का इस्तेमाल करता है। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात निरंजन भारद्वाज व उसकी पत्नी चंद्रशेखर के साथ हुई थी। उन्होंने अपना परिचय एक फैक्ट्री के संचालक के रूप में दिया और कहा कि उनकी फैक्ट्री में बहुत स्क्रैप निकलता है और वह उसे उचित दामों पर स्क्रैप दे देगें। पीडि़त व्यक्ति जल्द ही उनकी बातों में आ गया और उसने स्क्रैप लेनेे के लिए उनके द्वारा बताये गए बैंक एकाऊंट में दस लाख रूपये जमा करवा दिये। पीडि़त व्यक्ति जब उनके पास स्क्रैप लेने पहुंचा तो उन्हें स्क्रैप देने से इंकार कर दिया और जब उसने अपने पैसे वापिस मांगें तो उन्होंने पैसें देने से भी साफ इंकार कर दिया। तंग आकर उसने स्थानीय थाने में उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
############################################################################################################
 पुलिस ने मवेशियों से भरे एक वाहन को अपने कब्जे में लिया |
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 पुलिस ने मवेशियों से भरे एक वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए छह पशुओं को मुक्त करवाया। वहीं दो तस्कर पुलिस कोचकमा देकर उनके चुंगल से भागने में कामयाब हो गये।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर बध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब गांव कलांनौर के नजदीक के वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक को वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्करों ने अपने वाहन को दौड़ाते हुए बैरियर को तोड़ दिया। पुलिस को लगातार अपने पीछे आता देखआरोपी तस्कर अपने वाहन को वहीं छोडक़र खेतों के रास्ते से भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
****************************************************************
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बच्चे की मौत
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। गांव रामखेड़ी बिलासपुर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 5 वर्षीय भतीजा पारस गांव भरहमखेड़ा में अपनी किसी रिश्तेदारी में आया हुआ था। इस दौरान जब वह गांव के पास खेल रहा था तो सामने से तेज गति से आते एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पारस की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर आरोपी गांव चुहुवाला बिलासपुर निवासी हरमंजौत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
#########################################################################
 युवक का अपहरण किये जाने का मामला  दर्ज
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 रंजिश के चलते एक युवक का अपहरण किये जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। गांव भगवानपुर निवासी जगजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई रणजीत सिंह व गांव के ही रविकुमार व जग्गा ट्रांसपोर्ट कंपनी के हरजिंद्र के साथ काफी पुरानी दोस्ती चली आ रही थी। उसने बताया कि गत दिवस उसका भाई अपने इन्हीं दोस्ते के साथ कहीं गया हुआ था, लेकिन आज तक घर नहीं पहुंचा है। जब इन युवकों से रणजीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने में आना कानी करने लगे। जगजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविकुमार व जग्गा ने अपनी कोई पुरानी रंजिश के तहत उसके भाई रणजीत सिंह को अगवा कर लिया है। पुलिस ने अगवा युवक के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार 
यमुनानगर, 24 जून (कुलदीप सैनी)
 मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो रहे दो चोरों में से एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वहीं एक अन्य मामले में चोरों द्वारा कीमती पेड की लकडिय़ा चोरी कर लिये जाने का समाचार है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की क्षेत्र साढौरा से चोरों द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वायरलैस द्वारा क्षेत्र की सभी चोकियों में सूचना देकर नाकाबंदी शुरू कर दी। इस दौरान जब वह साढ़ौरा स्थित नाका पहाड़ीपुर के नजदीक वाहनों को जांच कर रहे थे तभी पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार युवकों को धरदबौचा। जांच करने पर पता चला कि साढ़ौरा से चोरी की गई मोटरसाइकिल यहीं है तो पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत युवकों को कब्जे में ले लिया। लेकिन दोनों आरोपियों में से एक आरोपी जिला सिरमौर निवासी सुभाष चंद किसी तरह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जबकि गोपाल नाम के चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। उधर, साढ़ौरा स्थित नगदी नदी के नजदीक से दो अज्ञात युवकों ने मौके का फायदा उठाते हुए वहां से खैर की कीमती लकड़ चोरी कर ली जिनकी कीमती हजारों में बताई जाती है। पुलिस ने अज्ञात दो चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
******************************************************************
एंटी क्रप्शन सोसायटी की नै कार्यकारणी गठित 
रादौर, 24 जून (कुलदीप सैनी):
 गांव गुमथला में हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की बैठक सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला यमुनानगर की पुरानी कार्यकारिणी को बर्खाश्त कर नई कार्यकारिणी बनाई गई। नई कार्यकारिणी मे पूर्व प्रधान राजन सैनी को ही पुन: प्रधान पद पर नियुक्त किया गया। वहीं बलविन्द्र सिंह को उपप्रधान, नीरज गर्ग को सचिव व राकेश कुमार को खंजाची नियुक्त किया गया। प्रदेशाध्यक्ष वरयाम सिंह ने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी को कुछ सदस्यों की गलत गतिविधियों  के कारण रद्द किया गया है। 


इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष  वरयाम सिंह ने कहा कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि संस्था के कुछ सदस्य सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रधान को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए उन्हें सभी बातों से अवगत करवाया। विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि पुरानी कार्यकारिणी को रद्द कर नई कार्यकारिणी बनाई जाए। जिसमें ऐसे सदस्यों को शामिल किया जाए जो मेहनत व ईमानदारी से संस्था के लिए कार्य करें। ताकि संस्था द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के लिए कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा ऐसे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों  की सूची भी तैयार की जा रही है जो जनता के हित में कार्य न कर जनता को परेशान कर रहे है। साथ ही सरकार व विभाग को भी नुकसान पहुंचा रहे है। सूचि तैयार हो जाने के बाद उसे  मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, संबंधित मंत्री व विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।  ताकि ऐसे अधिकारियों की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिल सके।  इस अवसर पर शेरसिंह मलिक, राजन सैनी, नीरज गर्ग, मनदीप सिंह, विरेन्द्र सिंह,  सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, सचिन, जयकुमार, निशांत, उदित त्यागी आदि उपस्थित थे। 


फोटो : 3
कैप्शन : रादौर मे पत्रकारो से बातचीत करते हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयामसिंह। 


रादौर, 24 जून (कुलदीप सैनी): गांव बागवाली के ग्रामीणों द्वारा विवादित 147 एकड़ भूमि पर लिए गए स्टे आर्डर को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है। जिसके बाद अब जठलाना पंचायत भूमि की बोली करवा सकती है। वहीं दूसरी ओर गांव बागवाली के ग्रामीण जिला प्रशासन के इस फैसले से संतुष्ट न होकर कमीशनर अंबाला का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हो गए है। भूमि की निशानदेही करवाने के बाद पंचायत द्वारा भूमि की बोली करवा कर भूमि को ठेके पर लेने वाले किसानों को सौंप दी जाएगी। 
गांव बागवाली निवासी सुरेश काम्बोज ने बताया कि यह भूमि उन्हीं की है। लेकिन पंचायत जबरदस्ती भूमि पर अपना कब्जा बता रही हे। भूमि का इंतकाल भी उन्हीं के पक्ष में है। लेकिन इसके बावजूद पंचायत भूमि को अपनी बताकर उसे ठेके पर देना चाहती है। लेकिन वे किसी भी कीमत पर इस भूमि से कब्जा नहीं छोडग़ें। क्योंकि इस भूमि के विवाद में उनके दो लोगों की जान गई थी। वे उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देगें। भूमि को लेकर डीसी कोर्ट में विचाराधीन मामले पर भी कोई फैसला नहीं आ रहा है। जिसको लेकर अब वे कमीश्रर अंबाला से अपील भी करेगें। वहीं रादौर बीडीपीओं कंवरभान नरवाल ने बताया कि भूमि की जल्द की निशानदेही करवा दी जाएगी। जिसके बाद भूमि की बोली करवाई जाएगी। इस भूमि में से 35 एकड़ की बोली पहले करवा दी जा चुकी है।  

No comments:

Post a Comment