घरौंडा- 29 जून(प्रवीन सोनी)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ददलाना में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में बनाई गई प्रत्येक कमरे, लैबोरेट्री, ऑपरेशन थे्रयटर का निरीक्षण कर बारिक ी से जांच की। निरीक्षण टीम के साथ आए डिप्टी सिविल सर्जन ए.के. गर्ग ने बताया कि ददलाना व आस पास के क्षेत्र की सुविधाओं हेतू बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र जनता के लिए तैयार है।
डॉ. गर्ग ने बताया कि यह भवने सीएचसी के लिए तैयार किया गया था लेकिन अब इसको पीएचसी का ही दर्जा दिया जाएगा और शीघ्र ही इसमें एसएमओ व चिकित्सकों का दल बैठना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन को शीघ्र ही पानीपत के सामान्य अस्पताल के अधीन ले लिया जाएगा
गांव ददलाना में नव निर्मित अस्पताल का निरीक्षण करते स्वास्थये विभाग की टीम।छाया-तेजबीर
भवन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए तैयार 24 बेडो के इस अस्पताल में , 4 वार्ड़, 4 प्राईवेट कमरें, ऑपरेशन थियेटर, डिलीवरी हट, एक्स रे रूम, लेबोरेट्री, अल्ट्रा साउंड कक्ष जैसी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
निरीक्षण के दौरान जो छोटी मोटी खामियां पाई गई है उसको दुरूस्त करने के आदेश दे दिए गए है। निरीक्षण के दौरान डा. भूपेश चौधरी, डा. आशुतोष मितल भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पीडब्ल्युडी अधिकारी ब्रह्मपाल चौहान, जेई कुलदीप यादव, रोहताश, ज्ञानसिंह, ठेकेदार राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment