यमुनानगर, कुलदीप सैनी
मुकुंद लाल नेशनल महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में मंगलवार को ग्रीनमैन एसएल सैनी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ों का जीवन में विशेष महत्व है। पेड़ों में स्वच्छ वायु के साथ रोजमर्रा की जरूरत के लिए लकड़ी भी मिलती है। किसी भी समारोह के उपलक्ष्य में लगाया गया एक पौधा वर्षो तक याद रहता है।
इस मौके पर कार्यक्रम कोडिनेटर डॉ. सीडीएस कौशल, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के एनएसएस अधिकारी ने स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण पर व्याख्यान किया। कौशल ने सेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शिविर में बेस्ट प्रबंधक कमल व प्रियंका, बेस्ट वक्ता चेतन व सिमरनजीत, बेस्ट फिल्ड वर्कर गगनदीप व ज्योति, बेस्ट अनुशासित गुरमीत, बेस्ट तकनीशियन सौरभ गौसाई, बेस्ट पोस्टर मेकर प्रियंका, पूजा व आनंद चुने गए। प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने स्वयंसेवकों को समाज में जाकर सेवाएं देने के बारे में प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ. निर्मल सिंह कोमल, डा. एसके शर्मा, डॉ. मनोहर गोयल, प्रोफेसर प्रवीन खुराना, शिवानी, डॉ. पवन प्रकाश आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment