घरौंडा:-30 जून(प्रवीन सोनी)
हरियाणा सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) के नवनियुक्त अधिकारियों के हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 16 जून से आरम्भ हुए पुलिस प्रशिक्षण का समापन 1 जुलाई को हो रहा है। इसके समापन सत्र में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस श्री ए एस आनंद मुख्य अतिथि होंगे। जस्टिस आनन्द राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के भी अध्यक्ष रहें हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सत्र हरियाणा पुलिस अकादमी के ऑफिसर्स मैस में स्थित सरदार पटेल हॉल में 1 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे से आरम्भ होगा। यह जानकारी हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सुधीर चौधरी ने एक पत्रकार वार्ता में दी। चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एचसीएस ज्यूडिशियल ब्रांच के 28 नवनियुक्त अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्र, फोरेंसिक विज्ञान, अपराध न्याय व्यवस्था-वर्तमान एवं भविष्य, प्रत्यार्पण प्रक्रिया, सामुदायिक पुलिसिंग जैसे पेशेवर विषयों के साथ इनके व्यक्तित्व के विकास के लिए संवेदीकरण, तनाव प्रबन्धन आदि विषयों पर शैक्षणिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी है।
चौधरी ने कहा कि इस अवसर पर हरियाणा ज्यूडिशियल अकादमी चंडीगढ के शैक्षणिक निदेशक सहित पुलिस के अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित होंगे।
No comments:
Post a Comment