Wednesday, June 22, 2011

मुख्यमंत्री हुडडा ही किसानों के सच्चे हितैषी हैं:सुरेन्द्र नरवाल


करनाल 22 जून,विजय  कम्बोज 
कांग्रेस पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र नरवाल ने मुख्यमंत्री  श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा हाल ही में किसानों के लिये 40 हजार नलकूप कनैक्शन जारी करवाने के निर्णय का जोरदार स्वागत किया और कहा कि इस निर्णय से करनाल जिला के सैंकड़ों किसानों को इसका लाभ पहुंचेगा। 
श्री नरवाल ने कहा कि गत दिसम्बर माह तक बिजली विभाग को नलकूप कनैक्शन  के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों पर यथाशीघ्र कनैक्शन जारी करवाने का मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने किसानों के हित में एक नया रिकार्ड दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अब तक के कार्यकाल में किसी भी मुख्यमंत्री ने एक साथ किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 40 हजार नलकूप कनैक्शन जारी नहीं करवाए हैं। गर्मी के मौसम व धान की रोपाई के सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री हुडडा के इस निर्णय का और भी महत्व बढ़ गया है। अब प्रदेश के किसानों को धान की रोपाई में सिंचाई के क्षेत्र में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने उस वायदे को भी पूरा करके दिखाया है और इस बात से साबित होता है कि श्री हुडडा ही किसानों के सच्चे हितैषी हैं। श्री हुडडा जो अकसर अपने सम्बोधन में कहते हैं कि किसान की फसल नहीं सूखने दूंगा, चाहे मुझे कहीं से भी कितने भी महंगे दामों पर बिजली लाकर  देनी पड़े। इतना ही नहीं श्री हुडडा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिये नित नये-नये फैसले लेकर नई-नई योजनाएं लागू कर रही है जिससे प्रदेश के किसानों को सीधा-सीधा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि श्री हुडडा ने अपने कार्यकाल के दौरान 1600 करोड़ बकाया बिजली के बिल माफ करके प्रदेश के किसानों को एक बड़ी राहत पहुंचाई थी जबकि इससे पूर्व इनेलो की सरकार ने बिजली बिल माफ करने के नाम पर प्रदेश के किसानों को गुमराह किया था। मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने बिना किसी वायदे के ही प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिये अतिरिक्त बिजली उत्पादन का 5 हजार मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया था जो कि आगामी वर्ष 2012 तक पूरा होने की संभावना है। प्रदेश में निर्माणाधीन 4 बड़े-बड़े बिजली उत्पादन के कारखानों के चालू हो जाने से प्रदेश में बिजली की कमी नहीं रहेगी बल्कि प्रदेश के लोगों को 24 घंटे में से 22 घंटे हर संभव मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि करनाल जिला कृषि क्षेत्र में अग्रणीय जिला है और यहां धान का उत्पादन भी काफी मात्रा में होता है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के इस ऐतिहासिक निर्णय से यहां के किसानों का खुशी का ठिकाना नहीं है। अधिकतर किसानों का कहना है कि अब उन्हें धान की रोपाई व अन्य फसलों की सिंचाई के लिये पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आने वाले सीजन के दौरान उनके खेतों में फसलों का अच्छा उत्पादन होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

No comments:

Post a Comment