घरौंडा-26 जून (प्रवीन सोनी)
रिफाईनरी स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कॉम्पलेक्स गेट के सामने बने गंदे नाले से गंदगी निकाल कर सडक़ पर डाल दिए जाने से ग्रामीण परेशान है। नाले से निकालकर सडक़ पर डाली गई इस गंदगी में से इतनी बदबू फेल रही है कि उसके पास खड़ा होना तो दूर निकलना भी दूभर हो गया है। पिछले कई दिनों से सडक़ पर पड़ी इस गंदगी के कारण आस पास के क्षेत्र में बदबू फेलनी शुरू हो गई है।
सीआईएसएफ गेट के सामने पड़े गंदगी के ढेर व सडक़ पर जमा पानी। छाया-तेजबीर
सीआईएफ गेट के आस पास रह रहे दुकानदार जितेंद्र, बलिहार सिंह, जोगासिंह, दिलबाग सिंह, रामभज, नरेश कुमार, जयकुमार और गुरबाज आदि का कहना है कि विभाग द्वारा इस नाले से गंदगी निकालकर सडक के किनारे कई किलोमीटर तक ढेर लगा दिए है और यह गदंगी पिछले एक सप्ताह से सडक़ के किनारे पड़ी हुई है। सडक़ के किनारे पड़े होने से आने जाने वाले वाहन इस में धस रहे है और सारी गंदगी सडक़ के बीचों बीच फैल गई है। पिछले दो दिनों से इस इलाके में हो रही हल्की वर्षा से यह गंदगी पूरी सडक़ फैल गई है। और इस में से इतनी बदबू मार रही है कि यहां से गुजरने वालों का निकलना दूभर हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि इस रास्ते से कुताना, मुनक, रेंरकलां, बलाह, गगसीना के ग्रामीणो का हर रोज आना जाना लगा रहता है व हजारों के तदाद में श्रमिक रिफाईनरी आते जाते है।
सडक़ पर गंदगी जमा होने से बरसात का पानी सडक़ के बीचों बीच खड़ा होकर सडांद फैला रहा है। पानी की निकासी न होने के कारण इसमें मच्छर इत्यादि भी पनपने लग गए है। ग्रामीणो ने सडक़ से यह गंदगी उठाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment