Thursday, June 30, 2011

सूचना के अधिकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है नगपालिका अधिकारी।




घरौंडा:-30 जून(प्रवीन सोनी)
नगर पालिका द्वारा शहर के विकास कार्यो, सफाई व्यवस्था व सरकार से प्राप्त विभिन्न ग्रांटों बारे में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध न करवाने पर आरटीआई उपभोक्ता ने प्रथम अपील दायर की है। नगरपालिका द्वारा समय बीत जाने के बाद भी उपभोक्ता को उसकी आरटीआई का कोई जवाब नही  दिया है। 
आरटीआई उपभोक्ता समाज सेवी राजपाल ने अपनी प्रथम अपील मेें लिखा है कि उन्होंने नगरपालिका से 6 मई को शहर में चरमरा रही सफाई व्यवस्था, सफाई कर्मचारियो की संख्या, उनको मिलने वाले वेतन, पीएफ व ईएसआई नम्बर, शहर में विकास कार्याे के लिए प्राप्त हुई ग्रांट, शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध कब्जों, पूर्व में लगाई गई स्ट्रीट लाईटों में धांधले बाजियों, बरसात के मौसम में शहर से पानी के निकासी की व्यवस्था, बकाया गृहकर दाताओं व शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन नगरपालिका अधिकारियों ने उपभोक्ता को एक माह बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही करवाई। 
आरटीआई उपभोक्ता राजपाल ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार सूचना के अधिकार कानून में पारदर्शिता लाने व इस कानून को जन जन तक पहुंचाने के लिए सेमिनारों के माध्यम से करोड़ों रूपया खर्च कर रही है। वहीं इस प्रकार के विभागिय अधिकारी इस कानून को तवज्जों न देकर सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाने पर लगे हुए है।  

No comments:

Post a Comment