Sunday, June 26, 2011

वर्षा की भेंट चढ़ा लाखों रुपए का गेहूं, प्रशासन बेखबर।



घरौंडा-26 जून (प्रवीन सोनी)
खाद्य आपूर्ति अधिकारियों की लापरवाही के कारण विश्राम गृह के सामने खुले आसमान के नीचे पड़ी हजारों बोरी गेहूं वर्षा की भेंट चढ़ गई। पूरी रात गेंहू से भरी इन बोरियों पर पानी बरसता रहा और विभागिय अधिकारी व कर्मचारी कुम्भकर्णिय नींद सोते रहे। विभागिय अधिकारी अब इन गीली बोरियो को ही लदान करवाने के लिए जुट गए है। 
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा विश्रामगृह के सामने एक गोदाम के अंदर बाहर बने फड़ो पर लाखों बोरियां गेहूं की लगा रखे थे। अधिकारियों द्वारा हालांकि अपनी ओर से इनके उपर तिरपाल डालने का प्रयास किया था लेकिन शनिवार की रात को हुई भारी वर्षा ने सभी बोरियों को पानी से बिल्कुल तर बतर कर दिया और सारा गेंहू भीग गया। देखने वाली बात ये रही  कि पूरी रात गेंहू की बोरियां खुले आसमान के नीचे भीगती रही और लाखों रूपए का गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन विभागिय अधिकारी कुम्भकर्णिय नींद सोते रहे। मौके पर एक प्राइवेट फर्म के कर्मचारी ने बताया कि पूरी रात से गेहूं बारीश में भीग रहा लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अभी तक मौके पर नही आया है। 

घरौंडा में खुले आसमान के नीचे खाद्य आपूर्ति विभाग की भीगती गेहू की बोरियां।
छाया-तेजबीर

इस संबंध में खाद्य आपूर्ति के इंस्पेक्टर चंद्रभान का कहना है कि विभाग द्वारा इस गोदाम में गेहूं की कुछ बोरियां लगाई हुई है। जिसका उठान जारी है। 
वहीं दूसरी ओर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रविंद्र मलिक ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि विभाग द्वारा इस गोदाम में करीब एक लाख गेहूं की बोरियां लगाई थी जिनको तीस तारीख तक उठाया जाना है। बाकि कितना गेहूं बारीश में भीग गया है इसकी उन्हे कोई जानकारी नही है। अगर बारीश से गेहूं का नुकसान हुआ तो इसकी जांच की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment