Wednesday, June 22, 2011

खेल छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित


करनाल 22 जून सुरेश अनेजा 
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भीम पुरस्कार, नकद ईनाम तथा खेल छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा अधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि सरकार द्वारा उपरोक्त पुरस्कारों के लिये नकद ईनाम व छात्रवृत्ति हेतु अलग-अलग नियम व शर्ते निर्धारित की गई हैं। भीम पुरस्कार  खिलाडिय़ों को उनकी गत तीन वर्षो (1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2011) तक मान्यता प्राप्त एवं अन्तर्राष्ट्रीय, सीनियर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रदान किया जायेगा। खिलाड़ी द्वारा इन तीनों वर्षो की अवधि में कम से कम एक बार अवश्य हरियाणा की ओर से खेला जाना अनिवार्य है तथा खिलाड़ी हरियाणा का रहने वाला हो। इस पुरस्कार के लिये जिले के खिलाड़ी निर्धारित आवेदन पत्र आगामी 25 जुलाई तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 
इसी प्रकार नकद पुरस्कार  खिलाडिय़ों को 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2011 तक  अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में  प्रथम तीन स्थान की उपलब्धि के आधार पर प्रदान किया जायेगा। खिलाड़ी द्वारा हरियाणा की ओर से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लिया गया हो तथा खिलाड़ी द्वारा आवेदन पत्र के  साथ खेल प्रमाण पत्र एवं हरियाणा राज्य रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना चाहिये। इस पुरस्कार के लिये जिले के खिलाड़ी निर्धारित आवेदन पत्र आगामी 25 जुलाई तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि खेल छात्रवृत्ति पुरस्कार स्कूल, कालेज के खिलाडिय़ों को उनकी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर  प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया जायेगा।  खिलाड़ी की उपलब्धि 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2011 तक होनी चाहिये। खिलाड़ी द्वारा आवेदन पत्र के  साथ खेल प्रमाण पत्र एवं हरियाणा राज्य रिहायशी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना चाहिये। इस पुरस्कार के लिये जिले के खिलाड़ी निर्धारित आवेदन पत्र आगामी 25 अगस्त तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय कर्ण स्टेडियम, करनाल में सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment