करनाल सुरेश अनेजा
करनाल के तरावडी कस्बे में एक निजी हस्पताल में महिला का हुआ गलत ऑपरेशन , ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत बिगड़ी , गेर क़ानूनी से तरीके से किया गर्भपात , स्वास्थ्य विभाग ने हस्पताल के दोनों डाक्टरों के खिलाफ कराया मामला दर्ज !
करनाल के तरावडी कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। अस्पताल में चोरी-छुपे महिला का गर्भपात कर दिया गया, लेकिन अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने पर जब उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया तो मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल से रिकार्ड कब्जे में लिया है। गर्भपात के दौरान प्रयुक्त किए गए सामान को सील किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. वंदना भाटिया ने बताया की तरावड़ी स्थित संजय अस्पताल के डॉक्टर संजय व उसकी पत्नी के खिलाफ हमने ऍफ़ आई आर दर्ज करवा दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी से पहले ही डाक्टर व उसकी पत्नी मौके से खिसक गए। तरावड़ी में सौकड़ा रोड पर गुलाब कालोनी में डॉ. संजय ने अस्पताल बनाया हुआ है। कई दिन पूर्व सांभी गांव निवासी राजेश अपनी पत्नी किरण को दिखाने अस्पताल लाया था। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद गर्भपात की सलाह दी। डॉक्टर ने महिला को अपने अस्पताल में दाखिल कर लिया और उसके बाद डॉ. संजय ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर महिला का गर्भपात कर दिया, लेकिन अचानक महिला की तबीयत खराब हो गई। उसे नीलोखेड़ी भी ले जाया गया,लेकिन वहा के डॉक्टरो ने जवाब दे दिया। इसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर करनाल के एक निजी अस्पताल पहुंचे।
सिविल सर्जन डॉ. वंदना भाटिया का कहना है कि महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसका आपरेशन करना पड़ा और उसकी बच्चेदानी बाहर निकालनी पड़ी। अब महिला कभी मा नहीं बन पाएगी। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष और उसका नाम किरण है है। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को तरावड़ी स्थित संजय अस्पताल में छापामारी की। टीम में एलएमओ डॉ. संगीता, डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. अश्रि्वनी व नरेश लाल शामिल थे। अस्पताल का रिकार्ड जब्त कर औजारों को सील कर दिया गया है। पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !
No comments:
Post a Comment