रादौर,24जून:कुलदीप सैनी
रादौर के एक इंनवर्टर विक्रेता की शिकायत पर रादौर पुलिस ने यमुनानगर के दो दुकानदारों के विरूद्ध धारा 42० व 4०6 का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव बकाना निवासी अशोक कुमार गर्ग ने रादौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुबका रोड़ पर इनवर्टर की दुकान है। 28 मई को रॉयल बैटरी हाऊस मधु कालोनी यमुनानगर के मालिक गुरमीत सिंह व रॉयल बैटरी हाऊस मार्डन कालोनी के मालिक राजन सिंह ने उसकी दुकान से 1०० इन्वर्टर लिए थे। जिसकी एवज में उन्होंने उसे 3,72,5०० रूपये का चैक दिया था। जो कि ओबीसी बैक का था। जब उसने यह चैक बंैक में लगाया तो 31 मई को यह चैक बाऊंस हो गया। जिससे उक्त दुकानदारों ने चैक के नाम पर उससे फ्रॉड किया है। रादौर पुलिस ने उक्त दुकानदारों के विरूद्ध भादंस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। **********************************************
करंट लगने से एक किसान की मौत
रादौर,24जून:
देर शाम गांव रत्तनगढ़ में टयूबवैल में करंट आने से एक किसान की मौत हो गई। आसपास के किसानों ने प्रभावित किसान को उठाकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक किसान दम तोड़ चुका था। किसान की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है।
गांव रत्तनगढ़ निवासी जयपाल काम्बोज (58) गुरूवार की शाम अपने खेतों में गया हुआ था। जब टयूबवैल को चलाकर उसने पानी पीना चाहा तो टयूबवैल में आए करंट से उसे जोरदार झटका लगा और वह टयूबवैल के कुंए में जा गिरा। कुछ ही देर बाद समीप के खेतों में कार्य कर रहे किसान भी जयपाल के टयूबवैल पर पानी पीने आए तो उन्होंने देखा कि जयपाल कुएं में गिरा हुआ है। उन्होंने तुरंत जयपाल को बाहर निकाला और हालत गंभीर होने के कारण उसे रादौर के एक अस्पताल में ले आए। और मामले की सूचना जयपाल के परिजनों को भी दे दी। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने जयपाल को मृत घोषित कर दिया। जयपाल का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जयपाल की मौत से गांव में शोक की लहर है।
**********************************************
No comments:
Post a Comment