घरौंडा प्रवीन सोनी
वार्ड न. 14 में पानी के संकट से जुझ रहे गुस्साए लोगों ने सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि यदि वह उनके वार्ड में पानी की सप्लाई सही नहीं दे सकते तो उनके पानी कनैक् शन काट दें ताकि बिल तो न आए। इस दौरान गुस्साए शहर के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से की भड़ास निकाली व कहा कि पिछले तीन-चार महीने से उनके वार्ड में पानी की सप्लाई ठीक न हो रही है। विभाग के कर्मचारी उनके वार्ड की बजाए पीने का पानी दूसरे वार्ड में दे देते हैं। इस दौरान रोष प्रदर्शन कर रहे वार्ड 14 की महिला पार्षद बिमला सेठी के पति पुरूषोतम सेठी, वार्ड वासी संजय कुमार, जितेन्द्र, हेमा वधवा, ममता, शशि बाला ने बताया कि उनके वार्ड में पीने के पानी की समस्या पिछले तीन-चार महीने से है। जिसकी शिकायत वे पहले विभाग को कर चुके है। अब तो हालत यह हो चुकी हैं कि पानी उनके वार्ड में आता ही नहीं। जिसके चलते लोग कराह रहे हैं। वार्ड में नहाने को तो दूर पीने के पानी के लाले पड़ चुके हैं। यह सब जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुआ है। यदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिकायत पर कार्यवाही करते तो ऐसा न होता व मजबूरन उन्हें रोष प्रदर्शन न करना पड़ता। इस दौरान शहर के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि यदि आज ही उनके वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई दुरूस्त न हुई तो वे संघर्ष पर चलने को मजबूर होंगे। जिसका जिम्मेवार विभाग होगा। वार्ड 14 के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड के हिस्से का पानी जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मिलीभगत से दूसरे वार्ड को दे रहे हैं। उनके वार्ड में सुबह शाम पानी की सप्लाई का समय विभाग निश्चित करे। वार्ड वसियों ने बताया कि वार्ड में अनेक गरीब परिवार ऐसे भी हैं, जिनके यहां पानी की टंकियां नहीं है। ऐसे में वे पानी को घर कैसे स्टोर करें। लेकिन विभाग अपनी मनमानी करता है।
घरौंडा में जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते वार्डवासी।
छाया-तेजबीर
मौके पर मौजूद जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राजेन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वार्ड 14 के लोगों की इस मांग को अपने विभाग के उच्च अधिकारी जे.ई.व एस.डी.ओ.के नोटिस में ला दिया है। आज ही इस पर कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में पीने के पानी की सप्लाई देने वाले टयूबवैल का बिजली ट्रांसफार्मर कल से जला हुआ है। आज वह नया रखा जाएगा। इसके बाद वार्ड की पानी सप्लाई चैक की जाएगी व जो खामी है उसे दूर किया जाएगा व लोगों को पानी हर हाल में मुहैया कराया जाएगा। गौरतलब है कि जब से घरौंडा की जन स्वास्थ्य विभाग की सब डिविजन घरौंडा से करनाल शिफ्ट की गई है व विभाग के एस.डी.ओ.करनाल बैठने लगे हैं, शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी से संबंधित समस्याएं ज्यादा ही देखने को मिली हैं।
इस अवसर पर मंगत राम शर्मा, काला राम पंडित, जयपाल, जित सिंह, जीतपाल, सुरेश सैनी, वन्दना चांदना, देव पाल, रमेश पाल सहित भारी संख्या में वार्ड 14 के लोग मौजूद थे|
No comments:
Post a Comment