Saturday, June 25, 2011

प्रिंसीपल की बेटी से चोर दिन दिहाडे गुमराह कर जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए


यमुनानगर, 25 जून (कुलदीप सैनी) 
 राष्टरपति अवार्ड से सम्मानित एवं सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत्त सुरमुख सिंह गिल की कार से चोर दिन दिहाडे गुमराह कर बेटी के जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यमुनानगर स्थित मुख्य शाखा के सामने हुए इस घटनाक्रम की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्री गिल ने बताया कि वह अपनी बेटी रमनप्रीत के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में आए थे। बेटी बैंक के अंदर बैंक की कापी लेकर चली गई और मैं बाहर कार में ही बैठा रहा। कार की सभी खिडकियां बंद थी। कुछ देर बाद एक युवक आया और उनकी कार के पिछले तरफ इशारा करके आगे चला गया। मैंने सोचा कि शायद कार का पिछला टायर पेंचर हो गया होगा जिस बारे उक्त युवक इशारा करके गया है। 


यमुनानगर में शुक्रवार को राष्टपति अवार्ड से सम्मानित एवं सरकारी विद्यालय के प्राचार्य सुरमुख सिंह गिल आपबीती बताते हुए। 
जब मैं कार से निकल कर बाहर आया तो पिछला टायर तो ठीक था लेकिन उसके पास कुछ पैसे गिरे हुए पडे थे। इतने में मेरी बेटी भी आ गई और मैने उससे पूछा कि यह पैसे तेरे तो नही गिरे हैं। इतने में जब वह वापिस कार में बैठने लगते हैं तो कार की अगली सीट पर पडा रमनदीप का पर्स गायब हो गया। श्री गिल ने बताया कि पर्स में बेटी की चार सोने की चुडियां, दो अंगूठियां सोने की और एक डायमण्ड की, एक सोने की चैन और सात हजार रूपये नकद व एटीएम कार्ड था। पर्स के अचानक गायब होने पर होल हल्ला मच गया और देखते ही देखते पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान बैंक प्रबंधकों से बातचीत कर सीसीटीवी कैमरें की फुटेज को देखा गया। श्री गिल ने बताया कि फुटेज से पता चला कि एक युवक पहले उनकी कार की पिछली खिडकी को खोलकर देखता है जो बंद थी और फिर दूसरा युवक अगली सीट की तरफ आकर उन्हें इशारा करता है। एक युवक बैंक के अंदर से भी बाहर आता है। उनका कहना है कि इस घटना में तीन युवक शामिल थे। पुलिस सारे मामलें की गहराई से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि दोषियो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
*************************************************************************************************************
मारपीट  में दो युवक गंभीर रूप से घायल|मामला दर्ज 




यमुनानगर, 25 जून (कुलदीप सैनी)
 जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट मामले में जहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं पुलिस ने मामलों में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
गांव भूडक़लां निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही ओमपाल ने अपने साथी गांव भूडक़लां निवासी सोनू, संतकुमार और सुरेश कुमार के साथ मिलकर लाठी व डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप  से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे राहगिरों द्वारा पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, गांव फरकपुर माजरी निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव के ही बलदेव कुमार, शिव कुमार और विजय कुमार ने उसके घर में घुस कर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
###########################################################################
  पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 117 पशुओं को छुड़वाने में सफलता हासिल की है।
यमुनानगर, 25 जून (कुलदीप सैनी)
पुलिस ने एक बार फिर अलग-अलग दो स्थानों से पांच तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 117 पशुओं को छुड़वाने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर बध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यू.पी. की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब रक्षक बिहार के नजदीक के वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक को वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्करों ने अपने वाहन को दौड़ा लिया। काफी मशकत के बाद पुलिस ने दो तस्करों को मौके-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 20 भैंसे व 30 कट्रे बरामद किये। पुलिस ने इस दौरान सहारनपुर निवासी राजिंद्र सिंह और यूपी गंगोह निवासी मुशरखान के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान बस स्टैंड़ के नजदीक से एक पशुओं से भरा ट्रक बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में 24 भैंसे व 43 कट्डें ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने इस दौरान यूपी सहारनपुर निवासी यासीन, नदीम और समीर के खिलाफ पशु तस्करी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
**********************************************************************************
तीन युवतियों  अगवा,पुलिस में कराई रिपोर्ट दर्ज |
यमुनानगर, 25 जून (कुलदीप सैनी)
 जिले के दो अलग-अलग स्थानों से तीन युवतियों के अगवा होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। जवाहर नगर निवासी बलबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी घर अकेली थी। एक अन्य लडकी उसके घर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहती थी। जब वह किसी काम से बाहर गया तो आकर देखा कि उसकी बेटी घर नही थी और न ही उसके किरायेदारो की बेटी घर थी। उसने अपनी बेटी को ढूंढने का प्रयास किया और अपनी रिश्तेदारी में भी पता किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बाद में किसी ने उन्हें बताया कि कालोनी के ही किरणपाल और मुकेश दोनों लडकियो को घर से अगवा कर ले गए हैं। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।  उधर, जिला सहारनपुर निवासी ईश्वर पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैंप निवासी प्रेम कांता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी 21 वर्षीय बेटी चंचल (काल्पनिक) को जबरन कैम्प जोडिय़ां के नजदीक से अगवा कर लिया। पुलिस ने पीडि़त पिता के ब्यान पर अरोपी प्रेम कांता, अन्नु, अंकुर और कर्ण सिंह के खिलाफ अगवा का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
*************************************************************************
 अदालत से भगौड़ा घोषित हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 
यमुनानगर, 25 जून (कुलदीप सैनी)
  पशुतस्करी के मामलें में अदालत से भगौड़ा घोषित हुए आरोपी को पुलिस ने शहर की आजाद नगर कालोनी के बाहर से गिरफ्तार कर लिया, जिससे आज अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
सूत्रों के अनुसार गांव मुस्मिबल छप्पर निवासी गुरचरण के खिलाफ यमुनानगर सिटी पुलिस ने 18 मई में पशुतस्करी के  मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय उसे गिरफ्तार करके स्थानीय अदालत में पेश कर दिया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।  कुछ समय बाद आरोपी ने अदालत में याचिका दायर करते हुए जमानत हासिल कर ली। तब से आरोपी की लगातार अदालत में केस को लेकर तारीख चल रही थी। आरोपी कुछ समय तक अपनी तारीखों पर आता रहा और बाद में उसने तारीख पर आना बंद कर दिया। स्थानीय अदालत के न्यायाधीश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सात मई  को आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया। तब से अब तक जिला पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। सुबह के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी गुरचरण शहर की आजाद नगर कालोनी में देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर दबिश दी और आरोपी को रंगें हाथो पकड़ लिया, जिसे आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 
*************************************************************************************************
नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालो की अब खेर नहीं |
यमुनानगर, 25 जून (कुलदीप सैनी)
 जिला यातायात पुलिस ने नशे का सेवन कर वाहन चलाने एवं लापरवाही से ड्राईविंग करने के खिलाफ अभियान आरंभ किया है। यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस यातायात प्रबंधक भारत भूषण ने बताया कि गत दिवस एसआई अमरीक सिंह अन्य पुलिस स्टाफ के साथ आईटीआई चौक यमुनानगर पर अधिकारियों के आदेशानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहनो की चैकिंग की जा रही थी।  चैकिंग के दौरान ट्रक नम्बर एचआर.58बी-3777 के चालक विजय कुमार को एल्को सैंसर मशीन से चैंक किया, मशीन के परिणाम में 142.6 एमजी एल्कोहल की मात्रा पाई जाने पर चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के  अनुसार धारा 1,8,13,16,26,68 व 29 के तहत किया चालान किया गया तथा उक्त ट्रक को इम्पाउंड किया। चालक विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी आदर्श नगर कैम्प यमुनानगर को शराब पीकर गफलत, तेज रफ्तारी व खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट जगाधरी की अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उक्त ट्रक चालक विजय कुमार को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 
जिला पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह ने बताया कि शराब या अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन कर वाहनों को चलाना कानूनी रूप से जुर्म है क्योंकि इससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जब भी कोई वाहन चालक अपने वाहन को शराब पीकर चलाता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त से कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने पहले से ही यातायात पुलिस को कडे निर्देश जारी कर दिए है कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन चालक शराब या अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन कर वाहनों को न चलाएं। 

No comments:

Post a Comment