प्रवीण सैनी रिर्पोटर साढौरा
कस्बे मे सुबह 6बजे से बारिश होने से लोगो के दुकानो व धरो मे पानी धुस गया है हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सुबह से ही बारिश शुरू होने से कई बाजार मे स्थित कपडे व करियाने की दुकानो मे पानी धुस गया लोग इसमे संरपच के गलती मान रहे है उन्होने बताया की नालो की सफाई न होने के कारण पानी की सही ढग से निकासी नही हो पाती जिस के कारण बाजार की दुकानो मे पानी धुस आता है। कई दुकानदारो का हुआ हजारो का नुकसान।इसके अलावा पानी ने कहा कहा मचाई तबाही ।
मोहल्ला नई टोली के लोगो के खेतो मे नकटी नदी का पानी धुस आया हैं जिससे किसानो की फसलो को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है बागडी सुमदाय के लोग भी नकटी नदी मे झुगियो मे रह रहे थे लेकिन ढेड धन्टे की बारिश ने ही नकटी नदी मे आये उफान से बागडी सुमदाय के लोगो का सामान तक बहा ले गई। बागडी सुमदाय की बजुर्ग औरत ने बताया की नदी के पानी के साथ आटा कपडा पैसे तक बहा ले गया । हमने भी बागडी सुमदाय के लोगो की बहते पानी मे अपने सामान को निकालते हुऐ देखा। गौरतलब है की जगह न होने से इन्होने खुले असमान के नीचे झुगिया बनाई हुई थी। पिछले साल भी इनके अस्थाई धरो मे नकटी नदी का पानी सामान बहा कर ले गया था। बिडिओ व नैब तहसील दार ने कई गावो का दोरा कर चैकिग की जिसमे रसूलपूर के नालो का पानी रूका हुआ खुलवाया व फिरोजपुर राईया गांव मे भी रूके पानी को चलवाया तथा की तोरा वाले तलाब का भी मुआईना किया गया। उन्होने कहा की नकटी नदी का पानी बारिश के कारण उफान पे था जिसके कारण कस्बे के तरफ रूख कर लिया था लेकिन अब वापिस पानी नदी की और जा रहा है।
कस्बे मे सुबह 6बजे से बारिश होने से लोगो के दुकानो व धरो मे पानी धुस गया है हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सुबह से ही बारिश शुरू होने से कई बाजार मे स्थित कपडे व करियाने की दुकानो मे पानी धुस गया लोग इसमे संरपच के गलती मान रहे है उन्होने बताया की नालो की सफाई न होने के कारण पानी की सही ढग से निकासी नही हो पाती जिस के कारण बाजार की दुकानो मे पानी धुस आता है। कई दुकानदारो का हुआ हजारो का नुकसान।इसके अलावा पानी ने कहा कहा मचाई तबाही ।
मोहल्ला नई टोली के लोगो के खेतो मे नकटी नदी का पानी धुस आया हैं जिससे किसानो की फसलो को भारी नुकसान होने का डर सता रहा है बागडी सुमदाय के लोग भी नकटी नदी मे झुगियो मे रह रहे थे लेकिन ढेड धन्टे की बारिश ने ही नकटी नदी मे आये उफान से बागडी सुमदाय के लोगो का सामान तक बहा ले गई। बागडी सुमदाय की बजुर्ग औरत ने बताया की नदी के पानी के साथ आटा कपडा पैसे तक बहा ले गया । हमने भी बागडी सुमदाय के लोगो की बहते पानी मे अपने सामान को निकालते हुऐ देखा। गौरतलब है की जगह न होने से इन्होने खुले असमान के नीचे झुगिया बनाई हुई थी। पिछले साल भी इनके अस्थाई धरो मे नकटी नदी का पानी सामान बहा कर ले गया था। बिडिओ व नैब तहसील दार ने कई गावो का दोरा कर चैकिग की जिसमे रसूलपूर के नालो का पानी रूका हुआ खुलवाया व फिरोजपुर राईया गांव मे भी रूके पानी को चलवाया तथा की तोरा वाले तलाब का भी मुआईना किया गया। उन्होने कहा की नकटी नदी का पानी बारिश के कारण उफान पे था जिसके कारण कस्बे के तरफ रूख कर लिया था लेकिन अब वापिस पानी नदी की और जा रहा है।
No comments:
Post a Comment