जोहड़ के पानी से सडक़ बनी छोटी नहर।
घरौंडा:-28 जून(प्रवीन सोनी)
गांव कैमला के जोहड़ से पानी की निकासी न होने कारण जोहड़ का पानी ऑवर फ्लो होकर सडक़ पर आ गया है। सडक़ पर पानी आने से हालात ये हो गए है कि इस सडक़ से गुजरने वाले ग्रामीणों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है। चौबीस घंटे पानी खड़ा होने के कारण सडक़ व जोहड़ का लेवल एक समान हो गया है। ग्रामीणों ने जोहड़ से पानी निकालने के लिए पंचायत को अनेक बार सूचित किया है। लेकिन समस्या घटने की बजाए बढ़ती ही जा रही है।
गांव कैमला में पानी के ओवर फ्लो की समस्या बताते ग्रामीण।छाया-तेजबीर
ग्रामीण सतबीर सिंह, पाले राम, कमल सिंह, रामसिंह, दीनानाथ, प्रदीप कुमार, रोशनी देवी, सूरजभान, ईशरो देवी आदि ने बताया कि पूरे गांव में तीन बड़े जोहड़ है। एक जोहड़ में गंदा पानी जाने का सुचारू रूप से प्रबंध है। दूसरे जोहड़ में घास फुंस खड़ा हो जाने के कारण वह पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसमें पानी भी सही ढंग से नही जाता। तीसरा जोहड़ गुल्ली जोहड़ी के नाम से प्रसिद्ध है जिसका पानी ऑवर फ्लो होकर सडक़ पर उतर आया है।
जोहड़ के ऑवर फ्लो होने से सडक़ पर भरा खड़ा गंदा पानी।छाया-तेजबीर
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जगह जगह पर टुंटियां लगाई गई है। जो दिन भर अवैध रूप से चलती रहती है। पानी की रोकथाम न होने के कारण पानी व्यर्थ में बहता रहता है और निकासी न होने के कारण गलियों व सडक़ों पर जमा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सडक़ बरसत व डिंगर माजरा रोड़ को आपस में जोड़ती है। यदि किसी वाहन को बरसत से डिंगर माजरा जाना हो तो उसे गांव के दूसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जो करीब डेढ किलोमीटर दूर पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सडक़ शमशान घाट की ओर जाने वाली एक मात्र सडक़ है। अगर शव यात्रा को ले जाना हो तो गांव के दूसरे लंबे रास्ते या गांव के बीचों बीच ले जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस सडक़ पर इतना ज्यादा पानी जमा हो गया है कि सडक़ ने एक छोटी नहर का रूप धारण कर लिया है। कई बार तो पालतु पशु इस रास्ते पर चले जाते है और सडक़ व जोहड़ का ठीक ढंग से पता न चल पाने के कारण जोहड़ के अंदर घुस जाते है और जिनकों निकालना भी मुश्किल हो जाता है। जिन ग्रामीणों के घर इस जोहड़ के नजदीक है उनके घरों की नीवों में पानी जाने के कारण दीवारों में दरारें पड़ गई है और उनके मकान कभी भी ढह सकते है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत को भी अवगत करवाया है लेकिन पंचायत हर बार यही कहती है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment