Monday, June 20, 2011

खुले बोर दे रहे हादसों को न्यौता


इन्द्री, विजय काम्बोज 
बदरपुर मार्ग पर आवर्धन नहर के पुल के पास एमआईटीसी के ट्यूबवैलों के खुले बोर हादसों को न्यौता दे रहे हैं। यह बोर 400 सौ फुट गहरे हैं जिन्हें बंद करवाने के लिए लोग लम्बे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोग रोष जदा हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव आर्य, हवा सिंह, पुन्नू राम, कटार सिंह, राम कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि आवर्धन नहर के साथ-साथ तीन ट्यूबवैल हैं जिनके खुले बोर यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इस स्थान पर पशुओं को चराने वाले चरवाहे भी पशुओं के बोर वैल में गिरने के प्रति चिंतित रहते हैं। यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि करीब दो साल पहले सिंचाई विभाग द्वारा इन बोरवैल के जरिये भूमि को रिचार्ज करने की योजना बनाई गई थी। यह योजना भी एक नवाचारी योजना थी जिससे भूमि का जलस्तर ऊपर आ सकता है लेकिन आज तक इस योजना को अमली जामा नहीं पहनाया गया।उन्होंने कहा कि नहर के पानी से बोरवैल के द्वारा भूमि रिचार्ज करने की परियोजना पर अतिशीघ्र काम शुरू करना चाहिए या फिर इन्हें बंद कर देना चाहिए ताकि किसी हादसे की संभावना से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment